logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Act of attainder
अपकीर्त्ति अधिनियम
ब्रिटिश पार्लियामेंट द्वारा प्रवर्तित विधि, जिसके अनुसार राजद्रोह के अपराधी व्यक्ति को आरोप लगाकर मृत्युदंड दिया जाता था और उसे रक्तदूषित व्यक्ति समझकर उसकी संपत्ति सरकार द्वारा जब्त कर ली जाती थी।
इस प्रकार के व्यक्ति के उत्तराधिकारी भी उसकी संपत्ति के अधिकार से वंचित कर दिए जाते थे। सन् 1459 ईo में इंग्लैंड की पार्लियामेंट ने इस अधिनियम का प्रयोग यार्क के ड्यूक, रिचर्ड के विरुद्ध किया था। ट्यूडर काल और पूर्व स्टुअर्टं काल में, राजकीय मुकदमों में, इस अधिनियम का प्रयोग खुल कर किया गया। इस तरह का अंतिम विधेयक सन् 1798 ईo में पारित किया गया। वैधानिक राजतंत्र विकसित होने पर यह अधिनियम समाप्त हो गया।

Act of Indemnity and oblivion
दंड विमुक्ति एवं विस्मरण अधिनियम
1. अधिनियम, जिसके द्वारा उन लोगों को दण्‍ड से छूट दी जाती थी, जिन्होंने विधि विरुद्ध या अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर दण्डनीय कार्य किया हो।
2. शासकीय या सार्वजनिक कर्त्तव्यों का पालन करते समय, व्यक्तिगत क्षति की पूर्ति के प्रावधानों से मुक्त अधिनियम।

Act of Settlement
राज्य-व्यवस्था अधिनियम, एक्ट ऑफ सेटिलमेंट
12 जून सन् 1701 ईo को ब्रिटिश पार्ल‍ियामेंट द्वारा पारित अधिनियम, जिसके द्वारा यह निर्धारित किया गया कि तत्कालीन ब्रिटेन के राजा विलियम तृतीय का उत्तराधिकारी प्रोटेस्टेंट धर्मानुयायी ही होगा।
इस अधिनियम के द्वारा जेम्स द्वितीय की पुत्री ऐन तथा उसकी मृत्यु के उपरान्त जेम्स प्रथम की प्रपौत्री तथा हेनोवर के शासक इलैक्टर की पत्नी सोफिया और उसकी संतति को सिंहासन का उत्तराधिकारी बनाने की व्यवस्था की गई।

Ad contractus seal
संविदा मुद्रा
अनुबंध-पत्र, इकरारनामा या करार पर लगी मोहर जिससे उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि हो।

Adullamites
आडुलम गुटवादी
सन् 1866 ईo में ब्रिटेन की लिबरल पार्टी (Liberal Party) से विलग्न हुए राजनीतिज्ञ जिन्होंने ग्लेडस्टोन (Gladstone) के सुधारवादी विधेयक का विरोध किया।

Adversary
1. विपक्षी
एक या अनेक ऐसे व्यक्ति जो किसी का विरोध करने के लिए तत्पर हों;
प्रतिस्पर्धा में भागीदार विपक्षी।

Adversary
2. शत्रु
सक्रिय विरोधी सशस्त्र संघर्ष या युद्ध करने वाला।

Aeon
युग
गणनातीत समय;
दीर्घ अवधि वाला अनिश्चित युग, जिसे मापा न जा सके।

Aerarium
इरेरियम
प्राचीन रोम का राजकीय कोषागार और भंडार, जिसका आर्थिक नियंत्रण सम्राट और उनके वित्तीय अधिकारी द्वारा किया जाता था।

Aerial warfare
आकाशी युद्ध, हवाई लड़ाई
स्थल और जल मार्गों से अलग आकाश से आकाश में या आकाश से धरती के ठिकानों पर वायुयान आदि से आक्रमण।


logo