logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Race
प्रजाति
मानव जाति का समूह, जो एक वंशागति, रक्त तथा आनुवंशिक रूप से संबद्ध हो।

Racial supremacy
प्रजातीय सर्वोच्चता
अपनी विशिष्टताओं या गुणों के कारण किसी प्रजाति को, अपने से भिन्न प्रजातियों की अपेक्षा प्राप्त श्रेष्ठता की स्थिति।
मूल वंश, नस्ल या प्रजाति के आधार पर अपने को दूसरे से श्रेष्ठ समझने की भावना या प्रवृत्ति।

Rack
1. शिकंजा
किसी वस्तु को दबाने, कसने या पकड़ने के लिए बनाया गया यंत्र।

Rack
2. उत्पीड़क यन्त्र
यातना देने के लिए बनाया गया यंत्र, जिसमें मनुष्य के हाथ-पैरों को कस कर बाँधा और इस प्रकार खींचा जाता था कि उसे अत्यधिक असहनीय यंत्रणा और पीड़ा होती थी।

Raid
1. धावा
शत्रु पर अचानक आक्रमण करना; किसी छोटी सैनिक टुकड़ी का, बिना पूर्व चेतावनी दिए शत्रु पर टूट पड़ना।

Raid
2. छापा मारना
व्यक्ति को बंदी बनाने, सौगंध स्थल की तलाशी लेने, धन-संपत्ति आदि हथियाने या इसी प्रकार के अन्य प्रयोजन से, बिना किसी पूर्व सूचना दिए अचानक स्थान विशेष पर पहुँचना और अपेक्षित सामग्री को कब्जे में लेना।

Rampart
1. दुर्ग प्राचीर, परकोटा
दुर्ग के चारों ओर का ढलुवाँ भाग, जिस पर दुर्ग-प्राचीर बनाई जाती है।
दुर्ग के चारों ओर बनी खाई की मिट्टी तथा पत्थरों से परकोटा बनाया जाता था, जो प्रायः इतना चौड़ा होता था कि उस पर सैनिक चल-फिर सकें और आवश्यकता पड़ने पर वहाँ तोपें भी लाई और चढ़ाई जा सकें।

Rampart
2. दुर्ग-प्राचीर ढाल
शत्रु के आक्रमण से बचाव करने के लिए बनाई गई मजबूत दीवार।

Ransack
लूट-खसोट करना
शत्रु-पक्ष को कम़जोर, विपन्न और निर्धन बनाने के उद्देश्य से, मूल्यवान वस्तुओं और उपयोगी सामग्री, धन-संपत्ति आदि को हथियाना, छीनना और अपने अधिकार लेना।

Ransom
1. मुक्तिमूल्य, फिरौती
अपहृत अथवा बंदी बनाए व्यक्ति को छुड़वाने के लिए, दिया या लिया गया धन।


logo