logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Vandal
कला विध्वंसक
कलाकृतियों को नष्ट-भ्रष्ट करने वाला।

Vandalism
कला विध्वंस
कलात्मक कृतियों, सुन्दर वस्तुओं, साहित्य, ऐतिहासिक स्मारक, धार्मिक भवन आदि को नष्ट-भ्रष्ट या विरूपित करना।

Vanguard
1. नासीर
सेना का सबसे अगला भाग।

Vanguard
2. सेनामुख, सेनाग्र
सेना के अगले भाग की अगली टुकड़ी।
शत्रु का सामना सबसे पहले यही भाग करता है। इस भाग के सैनिक बहादुर तथा जांनिसार प्रकृति के होते हैं।

Vanguard
3. हरावल
तुक सेना में, सबसे आगे चलने वाले सैनिकों का दल।

Varangian
वैरेंजियायी
नार्वे के डाकू, विशेषतया वे, जिन्होंने नवीं शताब्दी में बाल्टिक सागर के तटों पर और तटवर्ती क्षेत्रों में भयंकर लूटमार की थी।

Varangian guard
वैरेंजियायी रक्षक
बाइजैंटीनी सम्राटों के अंगरक्षक, जिनमें नार्वे के डाकू भी सम्मिलित थे।

Vassal
1. असामी
बड़े जमीदार या भू-सामंत का सेवक।

Vassal
2. दास
पराधीन सेवक, गुलाम।

Vassal state
अवराज्य, सामंती राज्य
अन्य राज्य की संप्रभुता के अधीन अपेक्षाकृत छोटा राज्य।


logo