logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sabotage
अंतध्वंस, तोड़फोड़
चोरी-छिपे और विद्वेषपूर्ण तरीके से उत्पादन-व्यवस्था का भंग होना;
गुप्त रूप से अंतर्ध्वस्त करना;
कारखाने या उत्पादन-केन्द्र क कर्मचारियों द्वारा मशीनों या उत्पादनों को क्षति पहुँचाना।
युद्ध-काल में, शत्रु के एजेंटों द्वारा और शांति-काल में, मज़दूरों द्वारा चोरी-छिपे गई तोड़फोड़।

Sabre
खंग
टेढ़े फलवाली तलवार।

Sabres
रिसाला, अश्वारोही दल
घुड़सवार सैनिकों का दल।

Sacrifice
1. यज्ञ
देवी-देवता या दैवी शक्ति का आह्वान कर, उसे किसी जीव, पदार्थ, वनस्पति आदि की भेंट देना।
यज्ञ के लिए अग्निकुंड का बनाना आवश्यक होता है, जिसका प्रयोग हवन या होम के रूप में किया जाता है।

Sacrifice
2. बलि
देवी-देवता की प्रतिमा के सामने या उसके नाम पर, किसी पशु या मानव को जान से मारना।
यह कर्म इष्ट देवता को प्रसन्न करने या उसके प्रति श्रद्धा दर्शान के लिए किया जाता रहा है।

Sacrifice
3. बलिदान
देश या किसी उच्चादर्श के नाम पर, स्वयं अपनी अथवा किसी अन्य व्यक्ति के जीवन की आहुति, भाव से देना।

Safe conduct
अभय दान
निर्विघ्न गमनागमन के लिए, सर्वसत्ताधारी (यथा-कमान्डर आदि) की ओर से दिया गया कुशल-क्षेम का अधिकार।

Safeguard
1. रक्षोपाय, रक्षा-विधान
नागरिकों की रक्षा, उनके संरक्षण आदि के लिए किए गए पूर्वोपाय।

Safeguard
2. सुरक्षण बचाव
दुर्घटनाओं आदि से बचाने के लिए की गई पूर्वरक्षात्मक व्यवस्था।

Safeguarding duties
पूर्व रक्षात्मक कर
उद्योग विशष क हित में और अनुचित व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा रोकने के लिए राज्य द्वारा लगाया गया कर।


logo