logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Falangist
फैलेंजवादी
फ्रांसीवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाला स्पेनी राजनैतिक दल, जिसकी स्थापना सन् 1933 ईo में हुई। इसका संस्थापक रिवेरा था।
इस विचारधारा के प्रेषक आमूल परिवर्तन के पक्षधर थे। स्पेनी गृहयुद्ध (सन् 1936 ईo) के उपरांत इस विचार-धारा को मान्यता प्राप्त हुई।

Father land
(1) पितृभूमि
किसी व्यक्ति के संदर्भ में, वह देश, जहाँ वह जन्मा हो या उसके पूर्वज रहे हों।
पितृभूमि शब्दबंध का प्रयोग जर्मनी में प्रचलित है। भारत में, इस के स्थान पर मातृभूमि (mother land) शब्द का प्रयोग किया जाता है।

Father land
(2) स्वदेश
अपना और अपने पूर्वजों का देश, जिसे जन्मभूमि कहा जाता है।

Feriae
पर्व
यूनानी देवताओं की उपासना करने के लिए समर्पित छुट्टियों के दिन। ये किसी-न-किसी पर्व के दिन और प्रायः दो प्रकार के होते थे। पहले प्रकार के व्यक्तिगत पर्व हुआ करते थे, जो परिवार विशेष से संबंधित होते थे। दूसरे प्रकार के सार्वजनिक पर्व हुआ थे, जो निश्चित या प्रासंगिक होते थे। एक वर्ष में निश्चित अवकाश-दिवसों की संख्या 45 होती थी।

Fetish
जड़-पूजा
प्रकृत (जैसे, जानवर के नख या दाँत) या कृत्रिम (तक्षित काष्ठ या अस्थि)। ऐसी भौतीक वस्तु, जिसके संबंध में यह धारणा हो कि वह धारक को जीवन में सफलता प्रदान करेगी और किसी भी प्रकार की क्षति या व्याधि-के विरूद्ध उसकी रक्षा करेगी। यह विश्वास किया जाता है कि इस प्रकार की वस्तुओं में आदिदैविक आत्माओं या शक्तियों का वास होता है। इस प्रकार की जड़-वस्तुओं की पूजा व आराधना का प्रचलन प्राचीन काल में बहुत अधिक था।

Feudal holdings
सामंती-क्षेत्र
(1) सरदार या सामंत का अधिकार-क्षेत्र।
(2) सामंत के अधीन भू-क्षेत्र।

Feudalism (=feudal system)
सामंतवाद, सामंतशाही
आर्थिक, राजनैतिक तथा सामाजिक व्यवस्था, जिसके अंतर्गत अधिकांश अधिकार, बड़े-बड़े सामंतों या सरदारों के हाथ में हो।
यह व्यवस्था न केवल शासक और शासित को, बल्कि राजा और सामंतों के पारस्परिक संबंधों को भी नियंत्रित करती थी। नवीं से 14 वीं शताब्दी ईo तक, यूरोप में सामंतवाद का बोलबाला था।
सामंतवादी भू-व्यवस्था के अधीन कृषिदासों को, भूमि जोतने के लिए न केवल शुल्क देना पड़ता था, बल्कि सामंत द्वारा अपेक्षित अन्य सेवाएँ भी करनी पड़ती थी।
सामंतशाही व्यवस्था में, सामंतों को राजनीतिक विशेषाधिकार प्राप्त थे। अपने क्षेत्र के प्रशासकीय मामलों में वे स्वतंत्र थे। सामंतवाद का स्वरूप अलग-अलग देशों में भिन्न-भिन्न प्रकार का था, किन्तु सर्वत्र समानता इस अर्थ में थी कि समाज के समस्त वर्गों में समानता नाम मात्र को भी नहीं थी। शासकीय वर्ग श्रेष्ठ और शासित वर्ग निम्नश्रेणी का जाना-माना जाता था।

Feudal system
सामंती व्यवस्था
कृषि-प्रधान अर्थ-व्यवस्था पर आधारित सामाजिक राजनीतिक अर्थ-व्यवस्था जिसके अंतर्गत मूर्धन्य सत्ताधारी द्वारा अपेक्षित धन-जन की सहायता अधीनस्थों द्वारा यथावसर करनी पड़ती है।
सामंती व्यवस्था में, राजा सामंतों को इस शर्त पर भूमि देता था कि आवश्यकता पड़ने पर वे उसकी सैनिक सहायता और यदाकदा आर्थिक सहायता भी करेंगे। भूस्वत्व प्राप्त सामंत भी अपने सेवकों को इसी आधार पर भू-वितरण करते थे।

Feudatory
सामंत
राजा के अधीन शक्तिशाली ज़मीदार या सरदार, जिसे राजा द्वारा निश्चित भूक्षेत्र प्रशासन के लिए दिया गया हो।

Fidei defensor (=Defender of the Faith)
धर्मत्राता
पोप लियो दशम द्वारा इंग्लैंड के हेनरी अष्टम् को, (Henry VIII) सन् 1521 ईo में प्रदत्त उपाधि, जो लूथर के विरोध में, उसके द्वारा प्रदर्शित मार्गदर्शन (Assertion of the seven sacraments) के उपलक्ष्य में दी गई थी। सन् 1544 ईo में, पार्लियामेंट ने इसकी पृष्टि की और तब से इंग्लैंड के सम्राट इस उपाधि को धारण करते आ रहे हैं।


logo