logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Yankee
यांकी
1. अमरीकावासी।
2. उत्तरपूर्वी अमरीका में न्यू इंग्लैंड के निवासी।
3. अमरीकी गृह-युद्ध के समय, दक्षिणी राज्यों द्वारा संघवादियों को दिया गया नाम, विशेषतया, उत्तर-पूर्वी राज्यों के निवासियों सैनिकों को दी गई संझा।

Yellow jacket
पीत परिधान
भारत तथा चीन आदि देशों में, राजपुरूषों और गणमान्य विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा धारणीय राजकीय पोशाक, जो प्राय: सुनहरी रंग की होती है।

Yellow man
पीत जाति
पीत त्वचा या पीले रंग वाले मंगोल, चीनी और जापानी आदि।

Yellow peril
पीत आतंक, पीत भीति
श्वेत जाति के लोगों पर, पीत जाति के लोगों, विशेषतया, चीनियों तथा जापानियों के छा जाने का तथाकथ‍ित भय।
यूरोपीय लोगों में, विशेषतया, अंग्रोजों में, यह भय व्याप्त रहा है कि अपनी विशाल जमसंख्या के जोर पर, पीत जाति के लोग अंतरः श्‍वेत जाति पर छा जाएँगे। जीवन यापन के निम्न स्तर होने तथा कम मजदूरी लेकर भी अधिक परिश्रम करने की क्षमता के कारण, पीत जाति के लोगों के प्रति यूरोपीय श्वेत लोगों को सदा यह भय बना रहा है कि अगर वे लोग उन्हें पराजित कर, उनके अधिकृत प्रदेशों पर कब्जा कर लेंगे।

Yellow press
सनसनीखेज समाचार पत्र
सन् 1898 ईo में हुए, स्पेन-अमरीकी युद्ध के समय युद्धाग्नि में घी डालने वाले उन अमरीकी अखबारों को दिया गया नाम, जो अमरीकी जनता में उत्तेजना उत्पन्न करने के आशय से, मनगढंत और सनसनीखेज समाचार छापते थे।

Young Turks
यंग टर्क, युवा तुर्क
1. तुर्की के सुधारवादी तथा राष्ट्रवादी दल के सदस्य।
इस दल का गठन सन् 1901 ईo में हुआ था। यह सन् 1908 से 1918 ईo तक तुर्की में प्रमुख प्रभावशाली राजनैतिक दल बना रहा। सन् 1908 ईo में, इस दल ने, उस रक्तहीन क्रांति को जन्म दिया, जिसका उद्देश्य तत्कालीन निरंकुश सुल्तान, अब्दुल हमीद द्वितीय (सन् 1876-1909 ईo) के शासन का आधुनिकीकरण तथा उदार प्रशासनिक व्यवस्था की स्थापना करना था।
'यंग टर्क' तुर्की साम्राज्य के प्राचीन वैभव को पुनः जीवित करना चाहते थे। इस सुधारवादी दल ने, सन् 1909 ईo में, सुल्तान को गद्दी से उतार कर उसके भाई मुहम्मद पंचम् को गद्दी पर बैठा दिया।
2. राजनैतिक दल के अंतर्गत वे युवा सदस्य, जो अपने दल की रीति-नीति को, नया रंग-रूप देकर और नव जीवन देकर शीघ्र प्रगति प्राप्त करने के इच्छुक हों।


logo