logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Tammany Society
टैमनी समाज
रैड इंडियन टैमनी के नाम पर स्थापित समाज।
टैमनी डेलावेयर का मुखिया था। वह अच्छे आचार-विचारों वाला, श्वेत प्रजाति के लोगों के प्रति उदार और सदाशयी व्यक्ति था। अमरीका में उसके नाम पर अनेक क्रीड़ा-स्थलों पर टैमनी समाज स्थापित हुए, जो जनता में भातृत्व की भावना तथा जनहित परक कार्यों के विस्तार में पर्याप्त योगदान करते थे। सन् 1798 ईo में, न्यूयार्क में भी टैमनी समाज की स्थापना की गई और सन् 1860 ईo तक इसने अत्यधिक प्रभावशाली राजनैतिक संस्था का रूप ले लिया। बाद में इसने डेमोक्रेटिक दल में निर्णयात्मक भमिका अदा की।

Tempered sword
पानी चढ़ी तलवार
जंग लगने से बचाने, सुदृढ़ और फौलादी बनाने के लिए पानी चढ़ा कर तेज धारदार बनाई गई तलवार।

Tenant
1. काश्तकार
किसी दूसरे की भूमि पर उत्पन्न उपज का एक निश्चित भाग या किराया देकर खेती करने वाला।

Tenant
2. किराएदार, आसामी
निश्चित अवधि के लिए, मकान या भूमि पर किराया देकर रहने वाला।

Territory
1. भूभाग, इलाका, अमलदारी
(क) नगर या कस्बे का भू-भाग, जो उसके प्रशासनिक नियंत्रण में हो।
(ख) राजा या राज्य के अधीन भू-भाग और उसके तट का निकटवर्ती सागर।
(ग) डलाके, क्षेत्र, प्रदेश या जिले के अधिकार-क्षेत्र में आने वाला भू-भाग।

Territory
2. प्रदेश
(अमरीकी संदर्भ में) देश का वह संगठित क्षेत्र, जिसे पूर्ण प्रादेशिक अधिकार प्राप्त न हों।

Territory government
टेरिटरी गवर्नमेन्ट
संयुक्त राज्य अमरीका का वह भूभाग, जो राज्य के रूप में संघ में प्रविष्ट न हो और जिसकी अपनी विधान सभा हो।
ऐसे राज्य का गवर्नर संघ के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है और उसकी संस्वीकृति स‍िनेट देती है। संघ में सम्मिलित होने से पूर्व अलास्का तथा हवाई की यही स्थिति थी।

Terrorism
आतंकवाद, संत्रासवाद
शस्त्रों और विध्वंसात्मक गतिविधियों के जोर पर आतंकपूर्ण तरीके से प्रशासन का संचालन; इसी प्रकार के उक्त तरीकों से सरकार या शासन का विरोध।

Third estate
तृतीय वर्ग, जनता, जनसाधारण
फ्रांसीसी क्रांति से पहले का बूजुर्वा वर्ग, जिसे 'तृतीय संपदा' कहा जाता था किंतु क्रांति के बाद, 'जनसाधारण' को तृतीय वर्ग कहा जाने लगा।
फ्राँस और इंग्लैंड के तीन वर्गों में, तीसरा वर्ग जनसाधारण लोगों का वर्ग था। प्रथम दो वर्गों में परिगणित लोगों को छोड़कर, शेष सामान्य जन को 'तृतीय वर्ग' की संज्ञा दी गई।

Three estates
तीन वर्ग
इंग्लैंड में प्रस्थापित तीन वर्ग।
प्रथम वर्ग के अंतर्गत, 'पादरी वर्ग' द्वितीय वर्ग के अंतर्गत, 'लॉर्ड वर्ग' तथा तृतीय वर्ग में 'जनसाधारण वर्ग'।


logo