logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hagiography
(1) संत चरित संग्रह
(क) संतों और महात्माओं की जीवन-गाथाओं से युक्त ग्रंथ, जिसमें उनके व्यक्तित्व-कृतित्व का विवरण हो।
(ख) संतों के लेखों का संग्रह।

Hagiography
(2) संत चरित लेखन
संत-चरित लिखने की विधा।

Hagiology
(1) संत चरित
संत पुरुषों, साधु-संन्यासियों ओर महात्माओं आदि के जीवन-वृत्तांत।

Hagiology
(2) संत साहित्य
संतों और महात्माओं द्वारा दिए गए उपदेशों, प्रवचनों और उनके द्वारा रचित धार्मिक साहित्य का संकलित रूप।

Hall of private audience
दीवाने ख़ास
मुगल सम्राटों तथा विभिन्न राजाओं द्वारा प्रयुक्त विशाल कक्ष, जहाँ वे सलाहकारों तथा विशिष्ट व्यक्तियों के साथ मंत्रणा किया करते थे।

Hall of public audience
दीवाने आम, आम दरबार
मुगल सम्राटों तथा विभिन्न राजाओं द्वारा निर्धारित विशाल मंडप, जिसमे वे अपनी प्रजा, विशिष्ट रूप से दर्शनार्थी जनता, से मिलते थे और उनके अभाव, अभियोगों की सुनवाई किया करते थे।

Hatchment
शस्त्रांकित पट्टिका, कुल-चिह्नाँकित पट्टिका
फलक, जिस पर किसी दिवंगत व्यक्ति के शस्त्र, प्रतीक, कुल-चिहनादि को अंकित किया जाता था।
पट्टिका प्रायः वर्गाकार होती थी तथा उसे प्रदर्शनार्थ दीवार पर लटकाया जाता था। इंग्लैंड में इस का प्रदर्शन, जनता को इस बात की सूचना देने के लिए किया जाता था कि दिवंगत व्यक्ति का समाज में पद या स्थान क्या था। उस व्यक्ति की वैवाहिक स्थिति के संबंध में भी पट्टिका में सूचना अंकित की जाती थी।

Heathen
(1) अवधर्मी
व्यक्ति, जो न ईसाई हो, न यहूदी और न मुसलमान; ईसाई, यहूदी और इस्लाम धर्मेंतर व्यक्ति।

Heathen
(2) क़ाफिर, बुतपरस्त
मुसलमानों के अनुसार उनके धर्म से भिन्न धर्म मानने वाला अशिष्ट और अधर्मी व्यक्ति;
किसी मूर्त्ति में आस्था रखने वाला। देवी-देवताओं को पूजने वाला व्यक्ति इस्लाम में 'क़ाफिर' माना गया है।

Heathenism
देव-पूजा
'हीदन' लोगों की प्रतिमोपासना; उनकी धार्मिक व्यवस्था, जिसके अंतर्गत आराध्य देव की मूर्त्ति की पूजा की जाती है।


logo