logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Wall painting
1. भित्ति चित्रकारी
दीवारों पर की गई चित्रकारी।

Wall painting
2. भित्ति चित्र
दीवार पर बना चित्र।

War
युद्ध
रार्ज्यो या शासकों के मध्य सशस्त्र संघर्ष।
शत्रु के विरूद्ध सशस्त्र संघर्ष जल, थल, नभ मार्गों से कहीं भी हो सकता है।
राष्ट्रों के मध्य हुए युद्ध की अवधि; आयोजित सैनिक अभियान तथा सशस्त्र संघर्ष आदि।

War-lord
महान सेनानी
सेना की गतिविधियों को दिशा देने वाला महान् सैनिक, जिसने अपने शैर्य साहस और नेतृत्व की धाक जमा दी हो।

Warrior
1. योद्धा
शस्त्र संघर्ष में सक्रिय भाग लेने वाला सूरमा।

Warrior
2. सैनिक
सेना में नियुक्त बहादुर फ़ौजी।

Warrior
3. जंगलू
लड़ाका; युद्ध में आगे बढ़ कर हिस्सा लेने वाला बहादुर सैनिक।

Warship
युद्धपोत, जंगी जहाज
युद्ध कार्य में, राजकीय सशस्त्र पोत, विशेष रूप से वह जहाज, जिसे आक्रामक गतिविधियों में प्रयुक्त किया जाता हो।

Watch-word
संकेत शब्द
1. सैनिक पहरे की पहचान के लिए पूर्वनिश्चित शब्द विशेष।
2. शब्द या शब्द-युग्म, जिससे दल, गुट या व्यक्ति-समूह विशेष का 'लक्ष्य-व्यक्त' हो।

Welfare state
लोक कल्याणकारी राज्य, जनहितकारी राज्य
वह राज्य, जिसका उद्देश्य जनता का सर्वोन्‍मुखी कल्याण हो।
इस प्रकार का राज्य, सामाजिक सुरक्षा, जन-स्वास्थ्य, लोक-शिक्षा, आवास तथा जीवन-निर्वाह के साधनों आदि को यथासंभव सर्वसुलभ बनाने के लिए प्रयत्नशील और उत्तरदायी होता है।


logo