logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cabal
काबेल, षडयंत्रकारियों का गुट
चार्ल्स द्वितीय (सन् 1630-1685 ईo) की प्रीवी काउंसिल के पाँच सदस्यों के नामों के आद्यक्षरों, क्लिफोर्ड (Clifford) के C, एश्ले (Ashley) के A, बकिंघम कूपर (Buckingham Cooper) के b, आरलिंगटन (Arlington) के, तथा लाउडरडेव (Lauderdab) के L के योग से बना शब्द।
क्लेरेंडन के पतन के उपरान्त, काबेल ने, कार्यपालिका-कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। 17 वीं शताब्दी में, इस नाम का प्रयोग प्रायः ‘राजा के आंतरिक सलाहकारों’ के अर्थ में होने लगा।

Caesarism
सीज़रतंत्र
रोम के सम्राट जूलियस सीज़र (102-44 ईo पूo) के शासन की तरह निरंकुश शासन।
49 ईo पूo में अधिनायकवादी सीज़र ने, सेना तथा जनता का समर्थन प्राप्त कर, सरकार पर अधिकार स्थापित किया था, इसीलिए सैनिक साधनों द्वारा राजसत्ता पर अधिकार को 'सीज़रतंत्र' कहा जाता है।

Caliph
खलीफ़ा
हज़रत मुहम्मद के उत्तराधिकारियों की पदवी। खलीफ़ा इस्लाम के अनुयायियों के लौकिक तथा आध्यात्मिक शासक होते थे। हज़रत मुहम्मद के पश्चवर्ती प्रथम चार खलीफ़ा (अबू बक्र सन् 632-634 ईo), उमर (सन् 634-644 ईo), उस्मान (सन् 644-656 ईo) तथा अली (सन् 656-661 ईo) था।
मुसलमानों का एक वर्ग प्रथम तीन को खलीफ़ा नहीं मानता और हज़रत मुहम्मद साहब के दामाद, अली को ही प्रथम खलीफ़ा मानता रहा है। आगे चल कर यह वर्ग ‘शिया’ कहा जाने लगा। अली के पश्चात् उमैया (सन् 661-750 ईo), अब्बासी (सन् 750 से 1258 ईo), बुवेयिद (सन् 932-1055 ईo) तथा सल्जुक (सन् 1075-1242 ईo) वंशों के व्यक्ति खलीफ़ा पद पर आसीन हुए।
अब्बासी खलीफ़ाओं के बाद, खलीफ़ा की पदवी अनेक मुस्लिम शासकों ने धारण की। तुर्की के सुल्तानों ने भी यह पदवी (3 मार्च, सन् 1924 ईo तक) धारण की।

Calligrapher
खुशनवीस, सुलेखक
सुंदर शोभाप्रद या कलात्मक रीति से अक्षरों को लिखने वाला व्यक्ति।

Calligraphist
सुलेख-विशारद
सुंदर लेखन में निपुण; सुलेखन का विशेषज्ञ।

Calligraphy
सुलेख
अच्छी लिखावट; सुलिपि। क़ातिब द्वारा सुन्दर लिखावट।

Caltrop
कैल्ट्रॉप
युद्ध-क्षेत्र में, शत्रु की घुड़सवार सेना के घोड़ों का पैर ज़ख्मी करने के इरादे से, लड़ाई के मैदान में फेंकने के आशय से बनी लोहे की काँटेदार गेंद, जिस पर घोड़े का पैर पड़ते ही वह ज़ख्मी होकर लंगड़ाने लगता है।

Camaraderie
सौहार्द
दल, गुट या वर्ग के मध्य भाई-चारा, पारस्परिक मेल-मिलाप।

Camarilla
1. लघु कक्ष
छोटा कमरा, जो षड्यंत्रकारियों का गोपनीय मंत्रणा-कक्ष हो।

Camarilla
2. षाड्यंत्रिक
षड्यंत्रकारियों का गुट या दल।


logo