logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Janissary
जांनिसार, तुर्की पैदल सैनिक
तुर्की सामाज्य में, चौदहवीं शताब्दी के आरंभ में स्थापित तथा सुल्तान मुराद प्रथम (राज्यकाल, सन् 1362-89 ईo) द्वारा सुगठित सेना, जिसमें युद्धबंदियों खरीदे हुए तोहफे के रूप में प्राप्त गुलामों और माता-पिताओं से ज़बरन छीने गए बालकों को, सेना में भर्ती कर कठोर प्रशिक्षण दिया जाता था। तुर्की के शासक इस सेना पर बहुत अधिक निर्भर रहते थे। कालांतर में, जांनिसार इतने अधिक शक्तिशाली बन गए कि वे जिसे चाहते, उसे सुल्तान बना देते थे।
सन् 1593-1606 ईo के भयंकर विनाशकारी युद्धों के परिणामस्वरूप जांनिसार की संख्या बहुत कम हो गई और सुल्तान को जांनिसारों के दस्तों में, तुर्की के मुसलमान नागरिकों को भी भर्ती करना पड़ा। धीरे-धीरे इन सैनिकों में, अनुशासनहीनता और असंतोष बढ़ता गया। सदियों से चली आ रही वीरता का अब उनमें अभाव दिखने लगा। तुर्की साम्राज्य की रक्षा करने के स्थान पर वे उसके लिए समस्या बन गए।
रूस तथा आस्ट्रिया से हुई लगातार पराजयों ने, वहाँ के सुल्तान को, सैन्य संगठन में परिवर्तन लाने के लिए मज़बूर कर दिया। सन् 1826 ईo में, महमूद द्वितीय (राज्यकाल, सन् 1808-1839 ईo) ने, जांनिसारों के विद्रोह को कुचल कर सदा के लिए उनका अंत कर दिया।
यह उल्लेखनीय है कि तुर्की के पैदल सैनिकों के लिए 'जांनिसार' शब्द का प्रयोग किया जाता रहा है।

Janitor
1. द्वारपाल
द्वार की रक्षा पर तैनात चौकीदार।

Janitor
2. फर्राश
तंबू गाड़ने, फर्शं बिछाने, घर, कार्यालय या स्थान विशेष की सफाई, देखभाल आदि करने वाला व्यक्ति।

Javelin
बरछी, बरछा
हलका पैना भाला, जिसे फेंक कर मारा जा सके। इसका पिछला भाग आम तौर से बाँस या बेंत का बना होता है।

Jim Crow Laws
जिम क्रो लॉ, जिम क्रो क़ानून
अमरीका के नीग्रो लोगों के विरुद्ध बने क़ानून, जिनका उद्देश्य हब्शी लोगों को नियंत्रित करना रहा है।
इन क़ानूनों द्वारा नीग्रो लोगों के साथ भेदभाव की नीति को, अमरीकी संघ के अनेक राज्यों ने वैध रूप दिया। होटलों, भोजनालयों, रेल-गाड़ियों, छविगृहों, नाट्यशालाओं, सार्वजनिक गृहों तथा पब्लिक स्कूलों में उनके आने-जाने पर लगे प्रतिबंधों को वैध रूप दे दिया गया। अमरीका के बहुत से राज्यों ने तो नीग्रों जाति तथा श्वेत जाति के बीच विवाह-संबंधों पर भी रोक लगा दी।
एक हब्शी चारण, (टोइस राईस; सन् 1808-1860 ईo) के, एक संगीत नाट्य में ‘जिम क्रो’ शब्द का प्रयोग, नीग्रो जाति के सदस्यों के लिए किया था। यह उल्लेख्य है कि ‘जिम क्रो’ नामकरण उस यंत्र के आधार पर किया गया, जिसका प्रयोग अमरीका में, लोहे की छड़ों या रेल की पटरियों को, पेच के दबाव से सीधा करने के कार्य में किया जाता है।

Jingo
1. उद्धत राष्ट्रवादी
अपनी देश भक्ति की डींग बढ़-चढ़ कर मारने वाला;
विदेश-नीति के क्षेत्र में, युद्ध और आक्रमण करने के लिए सदैव तत्पर व्यक्ति।

Jingo
2. जिंगो
इंग्लैंड में, डिज़राइयली (लार्ड बैकन्सफील्ड सन्, 1804-81 ईo) की नीति के समर्थकों को दिया गया नाम, जिन्होंने सन् 1878 ईo में, रूसी सेनाओं की प्रगति को रोकने के लिए, तुर्की सागर में, ब्रिटिश नौसेना को भेजने का ज़ोरदार आग्रह किया था।

Jingo
3. युयुत्सु, युद्धप्रिय
राष्ट्र या देश के नाम पर युद्ध करने के लिए सदैव तत्पर रहने वाला व्यक्ति।

Jingoism
युयुत्सुवाद
अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिए युद्ध का आश्रय लेना;
कट्टर देश-भक्ति, राष्ट्रीय सम्मान और हितों की रक्षा के लिए उत्सर्ग, त्याग और बलिदान की भावना।

Joint action
संयुक्त कार्यवाही
दो या अधिक टुकड़ियों, गुटों, समूहों या देशों द्वारा आयोजित एकजुट कार्रवाई।


logo