logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Uhlan
उलान
यूरोपीय सेनाओं के घुड़सवार सैनिक, जो (तुर्क और तातार सैनिकों के समान) नेज़े या भाले से सज्जित रहते हैं।

Ukase
1. उकाज
ज़ार कालीन रूस में शाही सरकार का फ़रमान; शाही हुक्म।

Ukase
2. राजाज्ञा
निरंकुश एवं स्वेच्छाचारी शासक का आदेश।

Ulema
उल्मा
पूर्वी तुर्की साम्राज्य में, पवित्र विधि और धर्मशास्त्र (कुरान) का गहन अध्येता मुसलमान।
सामान्य बोलचाल की भाषा में, इसे 'उलेमा' भी कहा जाता था।

Ultimatum
1. अंतिम चेतावनी
किसी विवाद के संबंध में, एक पक्ष द्वारा, दूसरे के सम्मुख प्रस्तुत अंतिम कथन; शर्त या माँग, जिसके पूर्ण न किए जाने पर संबंध-विच्छेद, मैत्री-भंग, युद्ध की घोषणा आदि की जा सकती है।

Ultimatum
2. अंतिम प्रस्ताव
असंदिग्ध रूप से अंतिम बार प्रस्तुत समझौते की व्यवस्था का विवरण या तत्संबंधी शर्त।
एक राष्ट्र की दूसरे राष्ट्र के साथ, राजनयिक वार्ता के दौरान असंदिग्ध रूप से प्रस्तुत अंतिम सुझाव, जिसे स्वीकार न किए जाने पर वार्ता भंग हो सकती है।

Uncle sam
अंकिल सैम
संयुक्त राज्य अमरीका की सरकार, अमरीका वासियों या अमरीकी लोगों की विशेषता का द्योतक उपनाम।
सन् 1812 ईo के युद्ध के दौरान, इस शब्द का प्रयोग उन लोगों ने, अमरीकी सैनिकों के लिए किया, जो उस युद्ध के विरूद्ध थे।
‘अंकिल सैम’ का एक व्यंग चित्र भी बना, जो आगे चल कर अमरीका का प्रतीक बन गया। धारीदार पतलून या जैकेट धारण किए, पतले-दुबले और लंबे व्यक्ति के सिर पर ऊँची लंबी टोपी के साथ, छोटी-सी श्वेत दाढ़ी वाले अमरीकी का, वह चित्र सेबा स्थिम ने बनाया था। अंकिल सैम की टोपी तथा जैकेट पर सितारे बने थे। जैकेट नीले रंग की तथा पतलून की धारियाँ लाल तथा सफेद रंग की बनाई गई थी।

Under-king
अधीनस्थ राजा
छोटे दर्ज़े का उपराजा।

United Irishmen
युनाइटेड आयरिशर्मन
आयरलैंड में, सन् 1791 ईo में स्थापित, प्रबुद्ध लोगों की संस्था, जिसका उद्देश्य पार्लियामेंट में अपेक्षित सुधार लाना था।

United Nations
संयुक्त राष्ट्र संघ
भावी पीढ़ियों को युद्ध की विभीषिका से बचाने के उद्देश्य से, सन् 1945 ईo में, 57 राज्यों द्वारा स्थापित अंतर्राष्ट्रीय संगठन।


logo