logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Galleon
दीर्घ नौपोत, दीर्घ नौका
15 वीं से 19 वीं शताब्दी के मध्यवर्त्ती वे जलयान, जिन्हें युद्ध और व्यापार के काम में लाया जाता था। इनमें प्रायः तीन चार डैक (जलयान की छत) होते थे, जिन्हें विशेषकर स्पेनवासी अमरीकी व्यापार के समय कोण-जलयान के रूप में काम में लाते थे।
आगे चलकर गेलिआन शब्द का प्रयोग, हर प्रकार के भव्य और विशाल जलयानों के लिए किया जाने लगा।

Gallican (=Gallicanist)
फ्राँसीसी, गॉलीय व्यक्ति
आंशिक स्वतंत्रतावादी फ्रांसीसी रोमन कैथोलिक संप्रदाय के वे अनुयायी या सदस्य, जो सन् 1870 ईo से पूर्व, पोप की सत्ता पर प्रतिबंध लगाने के पक्षधर थे और यह चाहते थे कि चर्च की महापरिषद्, विशप वर्ग और लौकिक शासकों के क्षेत्राधिकार में वृद्धि हो।

Gallicanism
गैलीयवाद
आंशिक स्वतंत्रतावादी फ्रांसीसी रोमन कैथोलिक संप्रदाय के सिद्धांत और नियम।

Garrison
दुर्ग सेना, गैरिसन
(1) विशाल प्राचीर युक्त, विशेष प्रकार के सुदृढ़ किले में स्थित फौज।
(2) किले में स्थित सेना की टुकड़ियाँ।
(3) किले में स्थित सैनिक चौकी, विशेषकर फ़ौजियों का स्थायी ठिकाना।

Gaul
गॉल
प्राचीन पश्चिमी यूरोप का प्रदेश, जिसमें उत्तरी इटली, फ्रांस, बेल्जियम तथा दक्षिण नीदरलैंड के आधुनिक क्षेत्र सम्मिलित थे।

Gauntlet
(1) लौह हस्तक, धातु का दस्ताना
लोहा या अन्य धातु का बना आवरण जो युद्ध के समय पंजे या हथेली की रक्षा के लिए पहना जाता था।
मध्यकाल के दस्ताने धातु की कड़ियों से बने होते थे और उन्हें जिरह-बख्तर की आस्तीनों का विस्तार कर बनाया जाता था। कभी-कभी हस्त-कवच चमड़े से भी बनाए जाते थे और उन पर आंशिक रूप से धातु-पट्टियाँ लगाई जाती थी। चौदहवीं शताब्दी में, लोहे की बनी छोटी-छोटी पट्टियों को ग्रथित कर, हाथ, अंगुलियों और अंगूठे के पृष्ठ भागों की रक्षा के लिए पहना जाता था।

Gauntlet
(2) हस्त-कवच
हाथ के अगले भाग की रक्षार्थ बना कड़ा और मज़बूत दस्ताना।

Gazebo
(1) सावन-भादों
मनोहर प्राकृतिक दृश्यों से युक्त मंडप या ग्रीष्मकालीन आवास-गृह।

Gazebo
(2) धारागृह
राजप्रासाद का कक्ष, जिसमें राजपरिवार के सदस्यों के स्नानादि के लिए कुंड, फुहारयुक्त स्नानागार, आदि बने हों।

Gazebo
(3) झरोखा
दीवार से बाहर की ओर निकली बाल्कनी, जो खिड़कियों से युक्त हो।


logo