logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Barracoon
2. दास-गृह
दासों को सामूहिक रूप से रखने के लिए बना छप्पर या घेरा।

Barricade (=barricado)
1. अवरोध
रुकावट; शत्रु को आगे न बढ़ने देने के उद्देश्य से, मार्ग में झाड़, बाड़, वृक्ष, पत्थर आदि का ढ़ेर लगाकर शीघ्रता से पैदा की गई रुकावट।

Barricade (=barricado)
2. घिराव
प्राचीर, प्राकार या अवरोध बनाकर, सामरिक महत्त्व के स्थल या दुर्ग आदि को घेर लेना।

Barricade (=barricado)
3. मोचबिंदी
गढ़ के चारों ओर सेना की नियत स्थान व्यवस्था।

Base camp
आधार शिबिर
1. युद्ध-भूमि से कुछ हटकर आधार-स्थल पर बना सैनिक शिबिर।
2. स्थान, जहाँ से सेना के लिए रसद-सामग्री लाने, ले जाने की व्यवस्था हो।
रसद के लिए जिस स्थान या शिबिर पर सेना निर्भर करे, उसे आधार शिबिर कहा जाता है।

Basilica
1. वैसिलिका
1. पूर्वकालीन ईसाई गिरजाघर की इमारत।
2. (रोम में) कान्स्टेन्टाइन द्वारा स्थापित सात प्रमुख गिरजाघरों में से एक गिरजाघर।
3. रोमन कैथोलिक गिरजाघर, जिसे पूजा-विधि या कर्मकांड संबंधी विशेषाधिकार प्राप्त थे।

Basilica
2. सभा भवन
प्राचीन रोम का सार्वजनिक सभा भवन।
यह भवन आयताकार बना था। इसकी पिछली दीवार अर्ध वृत्ताकार बनी थी। इस भवन में, मध्य वीथी तथा पार्श्व वीथी बनी थी। इसे सभा, गोष्ठी न्यायनिर्णय आदि के लिए काम में लाया जाता था।

Bastila
बैस्टील
अo देo Bastille

Bastille
1. बैस्टील
पेरिस का दुर्ग, जो चौदहवीं शताब्दी में बना और 14 जुलाई, सन् 1789 ईo के दिन नष्ट किया गया था।
बैस्टील के विध्वंस की घटना से फ्रांस की राज्य-क्राँति का आरम्भ हुआ था।
बंदी-स्थल जहाँ बंदियों के साथ ज़ालिमाना व्यवहार किया जाता था।

Bastille
2. कारागार
दुर्ग, गढ़ या किले में कैदियों को रखने का स्थान।


logo