logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Battleship-strength
संगरपोत शक्ति, रणपोत-शक्ति
1. युद्ध में प्रयोज्य पोतों की संख्या, उनके आकार-प्रकार आदि पर आधारित सामरिक क्षमता।
2. युद्ध - पोत में सज्जित तोपों की संख्या।

Bayeux tapestry
बेयू चित्रपट
लगभग 1/2 मीटर (.508 मीटर; बीस इंच) चौड़ी तथा 70.4080 मीटर (231 फुट) लंबा लिनन वस्त्र, जिस पर बढ़िया कसीदाकारी की गई थी।
इस चित्रपट में, विजेता विलियम के लंदन-अभियान के काल की प्रमुख घटनाओं का चित्रांकन किया गया है। यह नारमंडी के बेयू नामक स्थान में सुरक्षित है। संभवतः यह 11वीं शताब्दी का चित्रपट है और इसे विलियम की पत्नी ने चित्रांकित कराया था।

Beacon
संकेत प्रकाश
बहुधा पहाड़ी या मीनार पर खतरों का संकेत देने के लिए जलाई गई आग या की गई रोशनी।

Beacon tower
प्रकाश स्तंभ
समुद्र में या नदी के तट पर नाविकों और पोतवाहकों के मार्ग-प्रदर्शनार्थ या उन्हें खतरों की चेतावनी देने के लिए बनाया गया प्रकाश-स्तंभ।

Beaver
1. मुखरक्षी
मुख के निचले भाग तथा ग्रीवा की रक्षार्थ बना कवच, जो शिरस्त्राण से अलग होता है। यह प्रायः वक्षस्त्राण से जुड़ा होता है।

Beaver
2. बीवर सिक्का
आरिगान (1849 ईo oregan) की स्वर्ण-मुद्रा।

Beggars of the sea
समुद्री बैगर
स्पेनवासियों के विरुद्ध सन् 1568 ईo से 1576 ईo तक, स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाले हालैंड के नाविक लोग।

Bellicose
1. युयुत्यु
युद्धात्मक गतिविधियों में रुचि रखने वाला साहसी या पराक्रमी व्यक्ति।

Bellicose
2. लड़ाकू
सदा युद्ध के लिए उद्यत रहने वाला।

Bellicose
3. युद्धप्रिय
युद्ध का इच्छुक; युद्ध में सक्रिय भाग लेने की इच्छा रखने वाला।


logo