logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bivouac
3. सैनिक पहरा
रात्रि‍ के समय खतरे के प्रति सावधान रहने के लिए लगाया गया पहरा।

Bizonia
बाइज़ोनिया
द्वितीय महायुद्ध के पश्चात जर्मनी में, संयुक्त ब्रिटिश-अमरीकी अधिकृत क्षेत्र के विषय में समझौता।
इस समझौते में, विशेष रूप से अधिकृत क्षेत्र की आर्थिक व्यवस्था पर जोर दिया गया, ताकि कोई देश यह आक्षेप न करे कि ब्रिटेन और अमरीका जर्मनी पर राजनीतिक अधिकार जमाना चाहते हैं।

Black birding
अवैध दास आयात
हब्शियों को जबरदस्ती पकड़ कर गुलामों के रूप में लाना और बेचना।
गुलाम के रूप में बेचने या काम करने-कराने के लिए कनक (हवाई द्वीप तथा दक्षिण सागरी द्वीपों के निवासी) लोगों का अपहरण करना, विशेष रूप से विदेशों में काम-काज के लिए कनक लोगों का अवैध रूप से अपहरण कर उन्हें लाना, ले जाना और बेचना।

Black flag
काला झंडा
1. समुद्री डाकुओं का काले रंग का वह झंडा, जिसके ऊपर एक खोपड़ी और ऐसी दो हड्डियों के चिह्र अंकित थे, जो एक दूसरी को तिरछा काटती थीं।
इस प्रकार के काले झंडे का अभिप्राय यह था कि यहाँ किसी को शरण नहीं दी जाएगी।
2. किसी विशिष्ट व्यक्ति के असम्मानार्थ अथवा उसकी विचारधारा तथा नीतियों के विरेध के रूप में प्रदर्शित काले रंग की पताका, जिसे डंडों पर लगा कर प्रदर्शित किया जाता है।

Black Hole
1. काल-कोठरी
सामान्य अर्थ में, कारावास में बनी ऐसी छोटी कोठरी, जो बहुत तंग और अंधेरी ही नहीं अत्यधिक यातनाप्रद भी हो।

Black Hole
2. ब्लैक होल
क. ऐतिहासिक अर्थ में, फोर्ट विलियम, कलकत्ता की तथाकथित एक छोटी कोठरी जिसमें 20 जून सन् 1756 ईo के दिन तत्कालीन नवाब सिराजुद्दौला ने, 146 यूरोपीय लोगों को कैद कर एक रात के लिए बंद कर दिया था। सवेरे कोठरी खोलने पर 23 व्यक्ति ही उस कोठरी से जीवित मिले और शेष दम घुटने के कारण मरे बताए गए। इस कोठरी की लंबाई लगभग 5.5 मीटर और चौड़ाई 4.5 मीटर थी। हालवेल द्वारा गढ़ी गई उस काल कोठरी की घटना को, कुछ विद्वानों ने कपोल-कल्पित माना है।
ख. सैनिक कारावास।

Black leg (=scab)
गद्दार, द्रोही
हड़ताल, असहयोग या बायकाट को निष्फल बनाने वाला मजदूर; मजदूर संघ के प्रति गद्दार व्यक्ति।

Black Shirt
ब्लैक शर्ट, काली कुर्ती दल
इटली की फासिस्ट पार्टी का सदस्य, जिसकी वेशभूषा में काली कुर्ती का विशिष्ट स्थान और महत्त्व था।

Blazon
1. कुल चिह्र
वंश का कुल-चिह्र जो ढ़ालों तथा शस्त्रादि पर अंकित होता था।

Blazon
2. कुल चिह्र अंकन
ढ़ाल, ध्वजादि पर कुल-चिह्र का चित्रण या अधिरोपण।


logo