logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bibliolatry
ग्रंथपूजन
1. बाइबिल में कथित प्रत्येक वाक्य को ब्रह्मवाक्य समझना।
2. किसी धर्म पुस्तक विशेषतया बाइबिल की पूजा।
3. धर्म-ग्रंथ को, देववाणी मानकर, स्वयं को उस पर पूर्णतया समर्पित करना।
उदाहरणस्वरूप ईसाई धर्मावलंबी बाइबिल, हिंदू वेदादि और मुसलमान कुरान शरीफ को मानकर पूजा ही नहीं करते, इन पर स्वयं को भी अभ्यर्पित करते हैं।

Big Bertha
बिग बर्था
जर्मनी की बड़ी नालवाली दूरमारक तोपें।
प्रथम विश्व-युद्ध में, जर्मनी ने इनका बहुत अधिक प्रयोग किया था।

Bigot
धर्मांध
किसी धर्म, मत, वाद, सिद्धांत आदि में, बिना तर्क-संगति के अटूट आस्था रखने तथा उन्हें अत्यधिक महत्त्व देने वाला व्यक्ति।

Billeting
वासादेश
1. सैनिकों के लिए रहने, विशेषकर सार्वजनिक अथवा निजी भवनों में निवास की व्यवस्था से युक्त आदेश।
2. सरकारी लिखित या मौखिक आदेश, जिसमें व्यक्ति को यह कहा जाता है कि वह सैनिकों के आवास की व्यवस्था करे।
3. औपचारिक या मौखिक आदेश-पत्र आदि द्वारा सैनिक को निर्देश देना कि उसे कहाँ निवास करना है।
4. इंग्लैंड में प्रचलित प्रथा जिसके अनुसार गृहस्वामियों के लिए यह आवश्यक रहा है कि वे सैनिकों अथवा नौसैनिकों को स्थान दें।
चार्ल्स प्रथम के राज्य काल में, इस प्रथा में अनेक बुराइयाँ आ गई। अंततः सन् 1679 ईo में विधि द्वारा यह तय कर दिया गया कि किसी गृहस्वामी को इसके लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। सन् 1690 ईo में वासादेस, सराय-स्वामियों पर लागू किया गया। जब सन् 1792 ईo में, बैरकों के, निर्माण की स्वीकृति दी गई तो यह प्रथा स्वतः समाप्त हो गई।

Bill of Attainder
बिल ऑफ अटेन्डर
सन् 1459 ईo में, इंग्लैंड की पार्लियामेंट में प्रस्तुत विधेयक, जिसके अनुसार किसी व्यक्ति को बिना न्यायिक विचारण के नज़रबंद किया जा सकता था।
सन् 1807 ईo में, राजद्रोह के निर्णय के बावजूद नज़रबंदी पूरी तरह समाप्त कर दी गई। संयुक्त राज्य अमरीका के संविधान (अनुच्छेद 1 खंड 9) के अनुसार नज़रबंदी-विधेयक पारित नहीं किया जा सकता।

Bill of Rights
अधिकार-पत्र
सन् 1688 ईo की रक्तहीन क्रांति से उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए बना विधेयक, जिसमें इंग्लैंड के राज्य के भावी उत्तराधिकार की व्यवस्था की गई थी।
इस विधेयक के अनुसार विलियम और मेरी के संतानहीन मरने की स्थिति में, ब्रिटेन का राज्य ऐनी और उसके उत्तराधिकारियों को मिलने और वैसा न होने की स्थिति में, विलियम के दूसरे विवाह से उत्पन्न किसी भी संतान को सिंहासन पर बैठाने की व्यवस्था की गई थी।
इस विधेयक द्वारा राज्य के धार्मिक व विधिक अधिकारों और उसकी स्वतंत्रताओं को अक्षुण्ण रखने का प्रयास किया गया ताकि उनका सरलता से उल्लंघन या हनन न किया जा सके। इस विधेयक में, संसद और नागरिकों के अधिकारों का निरूपण किया गया था और नीति-निर्धारण के क्षेत्र में, संसद को सर्वोच्च शक्ति से संपन्न उद्घोषित किया गया था।

Biographer
जीवनीकार, चरित लेखक
किसी व्यक्ति की जीवनी अथवा उस के जीवन की प्रमुख घटनाओं को व्यवस्थित रूप से लिखने वाला।

Birth stories
जातक कथाएँ
गौतम बुद्ध के 550 पूर्व जन्मों से संबद्ध कथाओं का संग्रह।

Bivouac
1. पड़ाव
सैनिकों की पैदल यात्रा के समय कहीं बीच में बिना पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के अल्पकालिक डेरा डालना;
अस्थायी समय के लिए किसी स्थान पर टिकना।

Bivouac
2. रण-शिविर
शिविर, जहाँ पर युद्धरत सैनिक आदि ठहरते थे।
ऐसे शिविर में कभी-कभी उनके लिए तंबू भी लगा दिए जाते थे, परन्तु इस प्रकार के पड़ाव प्रायः अनावृत्त ही होते थे।


logo