logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ancient ballad
प्राचीन गाथा
पुराना चारण-काव्य; प्राचीन काल से संबंधित छंदोबद्ध कथा।

Ancient belief
प्राचीन मत
पुरानी धारणा; प्राचीन काल से चला आ रहा विश्वास।

Ancient custom
प्राचीन प्रथा
समाज में प्रचलित रीति-रिवाज़, जो प्राचीन काल से चले आ रहे हों।

Ancient history
प्राचीन हतिहास
1-प्राचीन काल से संबंधित इतिहास; पुरावृत्त।
2-भूतकालीन ज्ञान और जानकारी, जो समाज में, किसी-न-किसी रूप में व्याप्त हो, किंतु जिसकी प्रारंभिक महत्ता काल-प्रवाह के साथ-साथ समाप्त हो गई हो।

Ancient monuments
प्राचीन स्मारक
प्राचीन काल में बने भवन, स्तंभ, स्तूप, गुहा, मीनार या अन्य स्मारक-अवशेष, जो ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्त्व के हों।
इस प्रकार के स्मारक, किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति, स्थल, घटना आदि की याद दिलाते हैं और प्राचीन स्थापत्य कला का बोध कराते हैं।

Anecdote
उपाख्यान
घटना विशेष पर आधारित रूचिकर वर्णन, जो व्यक्ति या व्यवस्था के संबंध में हो।

Angelot
एन्जिलोट
इंग्लैंड के राजा हेनरी अष्टम् (सन् 1422-1471 ईo) द्वारा सन् 1427 ईo में प्रचलित आंग्ल फ्रांसीसी स्वर्ण मुद्रा।

Angelus
देवदूत पूजा
ईसा मसीह के अवतार के रूप में जन्म लेने के उपलक्ष्य में आयोजित कीर्तिगान।
यह रोमन कैथोलिक चर्च के अंतर्गत, पादरियों द्वारा घंटी बजाकर प्रातः मध्याह्न और सूर्यास्त के समय किया जाता है।

Angevin (=anjevin)
आन्जवै
1-ब्रिटिश इतिहास में, हेनरी द्वितीय के राज्यारोहण (सन् 1154 ईo) से लेकर सन् 1204 ईo तक का समय, जब अन्जु इंग्लैंड के नियत्रंण से बाहर निकल गया था।
2-राजवंश, जिसकी स्थापना चार्त्स आफ अन्जु ने, नेपल्स तथा सिसली में, सन् 1266 ईo में की और जिसका अंत सन् 1435 ईo में हुआ।
3-इंग्लैंड के प्लैन्टेजिनेट राजाओं, हैनरी द्वितीय से रिचर्ड द्वितीय (सन् 1154-1399 ईo) का शासन-काल।

Angles
ऐन्गल्स
पश्चिमी जर्मनी के लोग, जिन्होंने पाँचवीं शताब्दी ईo में, होलस्टीन से आ कर इंग्लैंड के कुछ प्रदेशों पर अधिकार कर लिया। इन्हीं से 'इंग्लैंड' और 'इंगलिश' (भाषा) की व्युत्पत्ति हुई।


logo