logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anachronism
काल-वैषम्य, काल-दोष
किन्हीं व्यक्तियों, घटनाओं, वस्तुओं या रीति-रिवाज़ों के काल-निर्धारण में हुई त्रुटि।

Anachronistic
काल-वैषम्ययुक्त
काल-दोष युक्त वर्णन, व्याख्या या विश्लेषण, जिसमें काल-निर्णय गलत किया गया हो।
असंगति युक्त परम्परा, प्रथा, रीति, स्थिति या वस्तु, जिसकी संगति वर्तमान परिस्थितियों में नहीं बैठती हो, यथा-वर्तमान राजनीतिक संदर्भ में, राजतंत्र।

Ancestor
पूर्वज
1. पितृवंश का ज्ञात सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण व्यक्ति, जो परदादा से पूर्ववर्ती रहा हो।
2. पूर्वजों में उत्पन्न व्यक्ति, जिससे वंशारंभ माना जाता हो या जिसकी संपत्ति वंशानुक्रम द्वारा चली आ रही हो।
3. जाति विशेष का आदि पुरुष या वंश का संस्थापक आदि जनक।

Ancestor Worship
पितृ-पूजा
पूर्वजों को, श्राद्ध-तर्पणादि के माध्यम से सम्मान देने अथवा उनकी अर्चना या आराधना करने की प्रथा।
प्राचीन काल से यह धारणा बनी रही है कि पितृपूजा से सभी अनिष्टों का निवारण होता है और सौभाग्य तथा ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

Ancestry
1. कुल-परंपरा
कुल में उत्पन्न हुए पूर्वजों द्वारा स्थापित प्रथा या रीति-रिवाज़।

Ancestry
2. वंश
कुल, खानदान या घराना।

Ancestry
3. वंश-क्रम
कुल-क्रम; वंश के इतिहास में व्यक्तियों का पूर्वापर स्थान।

Ancestry
4. उच्च कुल
उच्च घराना; बड़ा खानदान।

Ancien regime
प्राचीन शासन-व्यवस्था, क्रांति पूर्व शासन-व्यवस्था
1-क्रांतिपूर्व शासन-व्यवस्था, यूरोप और विशेष रूप से, फ्रांस में, सोलहवीं शताब्दी के उत्तरार्ध से सन् 1789 ईo तक विद्यमान रही राजनीतिक तथा सामाजिक व्यवस्था।
2-राजकीय देश-नियंत्रण या सरकार-संचालन की व्यवस्था, जो अब विद्यमान न हो।

Ancient
पुरातन, प्राचीन
1-प्राचीन काल से संबंधित युग।
2-विश्व-इतिहास की दृष्टि से, प्राचीनतम ज्ञात सभ्यता।
3-यूरोपीय इतिहास की दृष्टि से, पश्चिम रोमन साम्राज्य के पतन (476 ईo) तक का समय।
4-भारतीय इतिहास की दृष्टि से, मुस्लिम प्रभाव से पहले का समय।


logo