logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Armada
आर्मेडा
जंगी जहाजों का बेड़ा।

Armada (=The Spanish Armada)
स्पेन का आर्मेडा
इंग्लैंड पर विजय प्राप्त करने के उद्देश्य से, स्पेन के फिलिप द्वितीय (सन् 1527-98 ईo) द्वारा सन् 1588 ईo में तैयार करवाया गया, अजेय युद्धपोतों का बेड़ा।

Armorist (=armourist)
कवच-विशारद
कवचों के निर्माण, उपयोग, उन पर अंकित प्रतीकों या चिह्नों आदि के व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान से संपन्न व्यक्ति।

Armour (=armor)
कवच, बख्तर, वर्म
1. धातु की पट्टियों, जालियों, कड़ियों आदि से बना आवरण, जिसे युद्ध में, अस्त्र-शस्त्रों के आघातों से शरीर की रक्षा के लिए योद्या धारण करते थे।
2. हथियारों की मार से, शरीर की रक्षा करने के लिए धारणीय आवरण, जिसे "बख्‍तर" भी कहा जाता था।
">

Armourist
अo देo armorist
NA

Aryan
1. आर्य
ईसा से हजारों वर्ष पूर्व, अपनी सभ्यता-संस्कृति के लिए प्रसिद्ध प्राचीन यूरोपीय जाति के वंशज।

Aryan
2. कुलीन
अच्छे कुल में उत्पन्न व्यक्ति; श्रेष्ठ व्यक्ति।

Askari
अस्कारी
अफ्रीका के पूर्वी समुद्र तट पर, किसी यूरोपीय शक्ति की सेवा में नियुक्त देशवासी सैनिक।

Assignat
आसिग्ना, भू-प्रतिभृत मुद्रा
फ्रांस की क्रांतिकारी सरकार (सन् 1789-96 ईo) द्वारा प्रचालित कागज़ी मुद्रा, नोट या कागज़ी सिक्के।

Assize
1. अभिसत्र
बड़े न्यायालयों के न्यायाधीशों द्वारा इंग्लैंड की प्रत्येक काउंटी में हुए आवधिक न्याय-सत्र, जिनका उद्देश्य दीवानी तथा फौज़दारी मुकदमों की सुनवाई की सुव्यवस्था करना होता था।


logo