logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Assize
2. विधिपृच्छा
न्यायिक जाँच के रूप में सुनवाई या कानूनी जाँच।

Assize
3. अभिसत्राधिनियम
विधान सभा द्वारा प्रचालित निदेश, निर्देश, बिक्री, अधिनियम, अध्यादेश, राजाज्ञा।

Assize of Arms Act
आयुध अभिसत्राधिनियम
इंग्लैंड में, सन् 1181 ईo में प्रर्वार्तत अधिनियम, जिसके अनुसार प्रत्येक स्वतंत्र नागरिक को अपने स्तर, पद या अपनी हैसियत के अनुसार अस्त्र-शस्त्र रखना आवश्यक था।

Assize of Darrein Presentment
डारेन उपस्थापन अभिसत्राधिनियम
इंग्लैंड के धार्मिक न्यायालयों को, राजकीय न्यायालयों के अधीन करने के उद्देश्य से जारी की गई राजाज्ञा।

Assize of Mort 'D' Ancestor
मृत पूर्वज अभिसत्राधिनियम
सन् 1166 ईo की राजाज्ञा, जिसके द्वारा मृत पूर्वज के उत्तराधिकारी के उत्तराधिकार की रक्षा की गई।

Assize of Novel Disseisin
अभिनव अधिधारणोत्सादन अभिसत्राधिनियम
भूमि पर विधि संगत कब्ज़े की रक्षार्थ जारी की गई राजाज्ञा।

Atrocity
नृशंसता
पशुतापूर्ण कृत्य या निर्दय कार्य, विशेषकर, युद्धरत देशों के साथ व्यवहारत : नैतिक मान्यताओं और परंपराओं का अतिक्रमण और उल्लंघन।

Attack
आक्रमण
शत्रु पर टूट पड़ना या हमला करना।

Aulic Council
1. सर्वोच्च न्यायालय, ऑलिक काउन्सिल
पवित्र रोमन साम्राज्य में, मैक्सीमिलियन प्रथम (सन् 1459-1519 ईo) द्वारा सन् 1501 ईo में स्थापित सर्वोच्च न्यायालय।
जर्मन सम्राट की निजी परिषद्।

Axe of the Geddess (=the Geddess axe)
गेडिस समाधान
ब्रिटेन में, सरकारी व्यय में कमी करने के लिए, सर एरिक कैंपबैल गेडिस (सन् 1875-1937 ईo) की अध्यक्षता में बनी समिति की रिपोर्ट, जो सरकार को सन् 1922 ईo में प्रस्तुत की गई थी।
इस रिपोर्ट में, सरकारी व्यय में भारी कटौती की सिफ़ारिश की गई थी। बचत की दृष्टि से कटौती की मदों में, विशेष रूप से सेना, नौसेना, शिक्षा, अध्यापकों के वेतन, जन-स्वास्थ्य और परिवहन तथा श्रम विभाग आदि सहित पाँच सरकारी विभाग भी सम्मिलित थे, जिन्हें समाप्त किया जाना, गेडिस द्वारा सुझाया गया समाधान था।


logo