logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ante-bellum
युद्ध पूर्व (स्थिति)
समर, संघर्ष या लड़ाई से पहले की स्थिति या अवस्था।

Ante date
पूर्वतिथि-निर्धांरण, पूर्वकाल निर्धारण
1. किसी तिथि या समय विशेष को पहले रखना या पहले का रखा बताना।
2. पूर्व दिनांकित करना, पहले की तिथि निर्धारित करना, विशेष रूप से किसी घटना या दस्तावेज़ में, उसे वास्तविक तिथि से पूर्व की तिथि देना।
3. कार्यान्वयन से पहले की तिथि देना।
4. तिथि में पहले आना या पहले रखना।

Anti-clericalism
पादरी प्रथा विरोधी
चर्च के विरुद्ध, धर्म-निरपेक्षता के आधार पर, राज्य की सत्ता का पक्षपोषक सिद्धांत।

Anti-clerical legislation
पादरी प्रथा विरोधी विधान
चर्च के राजनीतिक महत्त्व को कम करने के लिए बनाए गए कानून, नियम, विनियमादि।

Antiquity
पुरावशेष, पुरावस्तु
प्राचीन पांडुलिपि या कलाकृति आदि।

Anti-rent
1. लगान-विरोधी
अमरीका के संदर्भ में, भूमि पर लगे लगान का विरोध करने वाला।

Anti-rent
2. एन्टी रैन्ट पार्टी
न्यूयार्क राज्य का 'ऐन्टी रैन्ट' नामक राजनीतिक दल (सन् 1839-1847 ईo) जो लगान न देने वालों का समर्थन करता था।

Anti Semitism
यहूदी विरोध, यहूदीवाद-विरोध, यहूदी विरोधवाद
1. धर्म या प्रजाति के आधार पर यहूदियों के प्रति वैरभाव, उनके प्रति सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक राजनीतिक क्षेत्रों में द्वेष, घृणा या शत्रुता।
2. इज़राइल राज्य के विरोधियों का समर्थन।
3. अरब देशों में व्याप्त इज़राइल-विरोध की भावना।

Anzac
ऐन्ज़ेक
प्रथम महायुद्ध (सन् 1914-18 ईo) में, आस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की सेनाओं का संयुक्त नाम, जो Australian & New Zealand Army Corps शब्द-बंध के क्रमश : A. N. Z. A. C. आद्यक्षरों से मिलकर बना है।

Apella
नागरिक सभा
1. यूनान के नगर-राज्य स्पार्टां के समस्त नागरिकों की प्रभुता-संपन्न एपेलासभा जिसके मासिक सत्र, सातवीं शताब्दी ईo पूo से नियमित रूप में होते रहे।
एपेला का अध्यक्ष पहले राजा होता था और बाद में, (पाँचवीं शताब्दी ईo पूo के उत्तरार्ध से) इफोर (पाँच सदस्यों का मंडल) हुआ करता था।
इफोरों का चुनाव मौखिक मतदान द्वारा होता था। यह सभा युद्ध, शांति तथा विदेशी राष्ट्रों से संबंध स्थापित करने संबंधी विषयों में निर्णय लिया करती थी।
2. प्राचीन एथेन्स के नागरिकों की सभा-एपेला।


logo