logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Itihas Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aetolian League
एटोलियन लीग, एटोलियायी संघ
ईसा पूर्व चौथी शताब्दी में बना संघ जिसका प्रादुर्भाव एटोलिया (पश्चिमी तथा मध्य यूनान) के कबीलों से हुआ।

Age
काल, युग
इतिहास के सांस्कृतिक विकास की अवधि जिसकी अपनी विशेषताएँ हों, जैसे-पूर्व पाषाण काल, उत्तर पाषाण काल, लौह युग, गुप्त स्वर्ण युग, सामंतीयुग, औद्योगिक काल, आदि।

Ageing (=aging)
काल-प्रभावन, जीर्णन
समय के प्रभाव के कारण प्रलेख या दस्तावेज़ आदि के कमज़ोर होकर विनष्ट होने की स्थिति।

Ageing process
जीर्णन-प्रक्रिया
समय के प्रभाव के कारण कमज़ोर होकर विनष्ट होने का सिलसिला।

Agelai
एजिलायी
प्राचीन क्रीट के नवयुवकों का सामुदायिक संगठन, जिसमें उन्हें संयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया जाता था। प्रत्येक एजिलायी का नेतृत्व कोई न कोई अभिजातवर्गीय युवक करता था।

Age of chivalry
शौर्य युग
मध्यकालीन यूरोप का काल जिसमें अस्त्र-शस्त्रों से सुसज्जित अश्वारोहियों की समाज और राज्य में विशेष धाक थी।
शौर्ययुग के लोग असहायों और विशेष रूप से स्त्रियों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए विख्यात थे।

Age of Englightment
प्रबोध युग, ज्ञानोदय युग
सत्रहवीं तथा अठारहवीं शताब्दी ईo का दार्शनिक आंदोलन जिसके द्वारा सत्ता को ही चुनौती नहीं दी गई, वरन् राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक विषयों पर भी नवीन तर्कसंगत विचार प्रस्तुत किए गए।
पियरे बैल (सन् 1647-1706 ईo) के उग्र संशयवाद, न्यूटन (1642-1727 ईo) के भौतिक सिद्धांतों तथा लॉक (सन् 1632-1704 ईo) के सामाजिक सिद्धान्तों ने, इस आंदोलन को विशेष गति प्रदान की। इसी के परिणामस्वरूप फ्राँस में विश्वकोष आंदोलन का सूत्रपात हुआ और वाल्तेयर (सन् 1694-1778 ईo), रूसो (सन् 1712-1778 ईo) तथा कौंडिलक (सन् 1715-1781 ईo) के दार्शनिक विचार पनपे और लोकप्रिय हुए।
जर्मनी में, इसी प्रकार के आदोलन के जनक लैसिंग (सन् 1729-1781 ईo), मैंडिलसन (सन् 1729-1786 ईo) और हर्डर (सन् 1744-1803 ईo) तथा अमरीका में वैन्जामिन फ्रेन्कलिन (सन् 1706-1790 ईo) तथा थॉमसपेन (सन् 1737-1809 ईo) थे।

Age of Pericles
पेरीक्लीज़ युग
एथेन्स के प्रसिद्ध राजमर्मज्ञ पेरीक्लीज़ का शासन युग (469 ईo पूo-429 ईo पूर्व) जिसमें उसने सर्वोच्च सत्ताधारी के रूप में शासन किया।
यूनान के इतिहास में यह युग सर्वाधिक गौरव-गरिमापूर्ण रहा।
पैरीक्लीज़ की यह धारणा थी कि राज्य किसी वर्ग विशेष के कल्याण के लिए नहीं वरन् ‘बहुजन हिताय’ होता है। पेरीक्लीज़ के युग में, वास्तुकला के क्षेत्र में अभूतपूर्व उन्नति हुई और पार्थिनान एथेना नाइक हिफेस्टस तथा सीडोन के भव्य मंदिर बने। उस काल में एथेंस यूनान की सर्वोच्च समुद्र-शक्ति बन गया। उस युग में एथेन्स महत्त्वपूर्ण नगर ही नहीं वरन् वाणिज्य तथा व्यापार का प्रमुख केन्द्र भी बन गया था।

Age of reason
तर्क प्रधान युग
युग जिसमें परम्परा की अपेक्षा, सहज बुद्धि का प्राधान्य हो विशेषतः इंग्लैंड तथा फ्रांस में अठारहवीं शताब्दी का युग।

Agrarianism
भूमि सुधारवाद
भू-संपत्ति के न्यायिक वितरण या समान वितरण पर ज़ोर देने वाला सिद्धान्त।


logo