logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Active transport
सक्रिय अभिगमन
सांद्रण प्रवणता की विपरीत दिशा में आयनों अथवा उपापचयजों का अभिगमन। इसमें ऊर्जा की आवश्यकता होती है और यह प्रायः विशिष्ट अभिगमनी प्रोटीनों के माध्यम से होता है।

Acute dermal toxicity
तीव्र त्वचीय आविषालुता
पीडकनाशी की वह मात्रा जो त्वचा पर से शरीर में अवशोषित होने पर विषाक्त हो जाती है।

Acute dosage
तीव्र मात्रा
पीड़कनाशी के सक्रिय घटक (संरुपित पदार्थ नहीं) की वह मात्रा जिसका किसी क्षेत्र अथवा लक्ष्य पर अनुप्रयोग किया जाता है।

Acute inhalation toxicity
तीव्र अंतःश्वसन आविषालुता
पीड़कनाशी की वह मात्रा जो श्वास द्वारा फेफड़ों में पहुँचने पर विषाक्त हो जाती है।

Acute oral toxicity
तीव्र मुखीय आविषालुता
मुख द्वारा लिए गए रसायन की एक ही मात्रा से होने वाली आविषालुता।

Acute poisioning
तीव्र विषाक्तन
पीड़कनाशी की एक ही मात्रा के प्रभाव से होने वाला विषाक्तन।

Acutiplanter
शितगुल्फ
ऐसे गुल्फ से युक्त (पक्षी, आदि) जिसका पश्चतर भाग तेज नोक वाला हो।

Adambulacral ossicle
अभिवीथि अस्थिका
तारामीन (स्टारफिश) में नालपदों के समीप वीथि खाँचों के दोनों और स्थित छोटी कंकाली पट्टिका।

Adaptation
अनुकूलन
वह प्रक्रम जिसके द्वारा कोई जीव अपने बाहरी व भीतरी वातावरण के प्रति अनुरुप बनने की क्षमता प्राप्त करता है या अपने को वातावरण के अनुकूल ढाल लेता है। इस प्रक्रम के परिणामस्वरुप उत्पन्न संरचना, स्वभाव या व्यवहार।

Additive resistance
योज्य प्रतिरोध
एक से अधिक जीन के द्वारा नियंत्रित प्रतिरोध। इनमें से प्रत्येक जीन स्वतंत्र रुप से अभिव्यक्त हो सकता है, किन्तु अतिरिक्त जीन की अभिव्यक्ति से उसकी क्षमता बढ़ जाती है।


logo