logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Actinoblast
एक्टिनोब्लास्ट, अरकोरक
वह मातृ कोशिका, जिससे कंटिका परिवर्धित होती है, जैसे पोरीफेरा में।

Actinopharynx
अरग्रसनी
समुद्री ऐनीमोन की ग्रसिका (gullet)।

Actinopterygii
ऐक्टिनॉप्टेरिजिआई
मछलियों का उपवर्ग या प्रभाग जिसमें कॉड, हेरिंग, सर्पमीन (ईल), सॉमन आदि सामान्य मछलियों के अतिरिक्त स्टर्जियन व गार पाइक कहलाने वाली गैनॉइड मछलियाँ भी आती हैं। इनके युग्मित पखों में केवल श्रृंगी अरों का कंकाल होता है और कोई भी अस्थिल या उपस्थिल संरचना नहीं होती।

Actinostome
अरमुख, ऐक्टिनोस्टोम
समुद्री ऐनीमोन का मुख; तारामीन का 5-अरीय मुख-छिद्र।

Actinula
ऐक्टिन्यूला, अरडिंभ
ट्युबुलेरिया-जैसे निवह (कॉलोनी) वाले कुछ सीलेन्टरेट प्राणियों का रेंगने वाला डिंभक। स्पर्शकों से परिपूर्ण यह डिंभक छोटे पॉलिप की तरह दिखाई देता है और जनक पॉलिप (गोनोफोर) के चषक में परिवर्धित होता है।

Activated charcoal
सक्रियित काष्ठकोयला, सक्रियित चारकोल
उच्च कोटि का बहुत बारीक पिसा हूआ चारकोल जो तरल पदार्थ और गैसों का अवशोषण आसानी से कर लेता है।

Activation
सक्रियण
ऐसे परिवर्तन का क्रम जिनसे अंडा इस अवस्था में पहुँचता है कि आगे विदलन की क्रिया शुरु हो सकती है। इस प्रक्रिया के फलस्वरुप अंडे में पहले ही स्थित दूत आर एन ए (mRNA) प्रोटीन संश्लेषण को क्रियान्वित करता है। प्रोटीन के संश्लेषण से पॉलीराइबोजोम संरचनाएँ बनती हैं।

Activator
सक्रियक
ऐसा प्रोटीन जो प्रायः किसी विशिष्ट डी.एन.ए. अनुक्रम के 5' सिरे पर संलग्न होकर उसके अनुलेखन को प्रश्रय अथवा बढ़ावा देता है।

Active ingredient
सक्रिय अवयव
पीड़कनाशी का आविषालु तत्व (रसायन) जो जीवों को मारता है।

Active resistance
सक्रिय प्रतिरोध
परपोषी पर आक्रमण के पश्चात् होने वाली सुरक्षात्मक प्रतिक्रिया।


logo