logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Acrodont
अग्रदंती
हनु-अस्थि के किनारों पर जुड़े दाँत (जैसे, कुछ सरीसृपों में)।

Acromion process
अंसकूट प्रवर्ध
अनेक उच्चतर कशेरुकियों में अंसफलक के कटक का अधर प्रसार जो मानव में कंधे का बाहरी कोण बनाकर अंस उलूखल की रक्षा करते हुए जत्रुक से मिलता है।

Acron
एक्रोन
1. कीटों का मुखपूर्वी क्षेत्र।
2. तरुण ट्राइलोबाइट का अग्र अखंडित भाग।

Acrorhagus
शिखरपुच्छ, एक्रोरैगस
एक्टिनेरिया के कुछ प्राणियों के शरीर के उपांत के निकट की गुलिका, जिसमें विशेष दंशकोशिकाएँ (निमेटोसिस्ट) होती हैं।

Acrosome
अग्रपिंडक, एक्रोसोम
शुक्राणु के सिर का वह भाग जो गॉल्जी संमिश्र से व्युत्पन्न होता है और केंद्रक के अग्र सिरे को ढकता है। इसमें हायल्यूरोनिडेज़, प्रोटीएज़ और अम्ल फ़ॉस्फ़ेटेज़ जैसे अनेक एन्ज़ाइम होते हैं।

Acrotrophic ovariole
अग्रपोषी अंडाशयक
पुटक नलिका के सिर पर स्थित पोषक कोशिकाओं वाले अंडाशयकों में से एक। कुछ कीटों में पाए जाने वाले ये अंडाशयक जीवद्रव्यीय सूत्रकों की सहायता से वर्धमान अंडों से जुड़े रहते हैं और अंडे ज्यों-जेयों अंडवाहिनी की ओर बढ़ते हैं त्यों-तेयों ये लंबे होते जाते हैं।

Acrotrophic eggtube
अग्रपोषी अंडनली
अंडनलिका का वह प्रकार जिसमें पोषी कोशिकाएँ अग्रकोष्ठक तक सीमित रहती है।

Actin
ऐक्टिन
पेशी तथा कोशिक पंजर के सूक्ष्मतंतुओं में पाया जाने वाला एक प्रोटीन। यह गोलिकामय (जी. ऐक्टिन) तथा रेशेदार (एफ. ऐक्टिन) इन दो रुपों में मिलता है।

Actinal
मुखदिशी
अरीय सममित प्राणि का वह भाग अथवा उससे संबंधित भाग जिससे स्पर्शक या शाखाएँ निकलती हैं और जहाँ मुँह स्थित होता है।

Actine
एक्टीन
तारकाकार कंटिका (spicule)।


logo