logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Achromasia
एक्रोमेसिया
अभिरंजकों के प्रति कोशिकाओं अथवा ऊतकों की सामान्य प्रतिक्रिया का अभाव।

Achromatic figure (mitotic apparatus)
अवर्णक आकृति
सूत्री विभाजन के दौरान बनने वाली एक संरचना जिसमें तारक युग्म, तर्कु तथा उस के अनेक कर्षण रेशे शामिल होते हैं।

Achromatic spindle
अवर्णक तर्कु
कोशिका-विभाजन में ऐसे आभासी सूत्रों का तंत्र, जो केंद्रक के ध्रुवों की ओर मिलते हुए मध्य रेखा की ओर बढ़ते हुए दिखाई देते हैं।

Achromatin
एक्रोमेटिन
केंद्रक का वह पदार्थ जो क्षारकीय अभिरंजकों द्वारा आसानी से नहीं रंगा जा सकता। (विप - क्रोमैटिन)

Acicle
सूची
काँटे जैसा नौश्रृंग (scaphocerite), जैसे पैगुरिडी के प्राणियों (साधु केकड़ों) में।

Acicular
सूच्याकार
सूई जैसी संरचना जिसमें एक लंबी, पतली नोंक होती है।

Aciculum
सूचिका
कीटोपोडा के पार्श्वपाद (पैरापोडियम) में कड़ा आधारी शूक।

Acid gland
अम्ल-ग्रंथि
हाइमेनोप्टेरा गण के कीटों की अम्ल-स्रावी ग्रंथि।

Acidophil (acidophile)
अम्लरागी
अम्लरंजकों द्वारा भलीभांति रंगी जा सकने वाली संरचनाएँ, जैसे कुछ अंगक या कोशिका। उदा. रुधिर की इओसिनरागी कोशिकाएँ (इओसिनोफिल)।

Acoelomate
अगुहिक
बिना प्रगुहा (सीलोम) वाले प्राणियों के लिए प्रयुक्त; जैसे प्लैटीहेलमिन्थीज, नेमैटोडा, रॉटिफ़ेरा तथा कुछ अन्य सरल अकशेरुकी।


logo