ऐसा गुणसूत्र जिसमें सेन्ट्रोमियर (सूत्रकेंद्र) नहीं होता।
Acephalocys
एसेफैलोसिस्ट, अशीर्षपुटी
कुछ फीताकृमियों की उदाशय (हाइडेटिड) अवस्था।
Acephalous
अशीर्षी
1. सिर अथवा सिर-जैसी संरचना से रहित।
2. बिना सुस्पष्ट सिर वाला (जैसे लैमेलिब्रैंक मोलस्क या ऐम्फिऑक्सस) अथवा वक्ष में आकुंचित ह्रासित सिर वाला (जैसे डिप्टेरा गण के कुछ लारवा-कीट)।
Acerate
सूच्याकार
(एकाक्ष अथवा तीक्ष्णांत कंटिकाओं के संदर्भ में) सूई की तरह एक ओर से नुकीली।
Acerous
अश्रृंगिक
1. बिना सींगों वाला।
2. बिना श्रृंगिकाओं वाला।
3. बिना स्पर्शक वाला।
Acetabulum
श्रोणी उलूखल
1. चतुष्पाद कशेरुकियों की श्रोणि मेखला में उरु अस्थि के शीर्ष के लिए चषकाकार गर्तिका जो श्रोणि-संधि बनाती है।
2. कीटों के वक्ष के कोटर जहाँ पाद लगे होते हैं।
3. लूताभों के कक्षांग की गर्तिका।
4. पर्णाभ तथा फिता कृमियों और जोंकों के चूषक(अंग) जिनसे वे परपोषी पर संलग्न होते हैं।
5. शीर्षपादों की भुजा पर पाये जाने वाले चूषक (अंग)।
Acetyl choline
ऐसीटिल कोलीन
तंत्रिका कोशिका द्वारा स्रवित एक ऐसा तंत्रि-रसायन जो अंतर्ग्रथन तथा तंत्रिपेशीय संधि पर विमोचित होता है। इसके अणु कोलीनेस्टरेज की क्रिया द्वारा तुरंत निम्नीकृत हो जाते हैं और इस प्रकार तंत्रिका फिर से नए आवेग को ग्रहण करने के लिए सक्षम हो जाती है।
Acetyl coenzyme a
ऐसीटिल सहएन्जाइम ए.
सह-एन्जाइम ए. का एक ऐसीटिल थायोएस्टर जो कार्बोहाइड्रेटों के अपचयन तथा अम्लों के बीटा-ऑक्सीकरण के दौरान बनता है। यह अनेक उपापचयी अभिक्रियाओं में अंतरण कर्मक का काम करता है।