मेखलाभों (सेस्टोड़ों) के प्रमूर्घ( प्रोस्कोलेक्स) का पुच्छीय भाग।
Acari
एकैराई
ऐरेक्निडा कुल के ऐसे संधिपाद जिनमें चिचड़ियाँ (mites) और किलनियाँ (ticks) शामिल हैं।
Acaricide
चिंचड़ीनाशी
चिंचड़ीयों और किलनियों को मारने के लिए उपयोग किए जाने वाले रसायन, उदा. डाइकोफोल, गंधक आदि।
Acarology
चिंचड़ीविज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत चिंचड़ीयों का अध्ययन किया जाता है।
Acaudate
अपुच्छी
बिना पुच्छ का प्राणी।
Accessory gland
सहायक ग्रन्थियाँ कीटों के जनन-तंत्र से सम्बन्धित ग्रंथियाँ जो जनन-संबंधी कुछ गौण कार्यों को भी पूरा करती हैं। इसके द्वारा अंडों के आवरण अथवा कोष बनाने वाले आसंजनशील पदार्थ का स्रवण होता है। नर में श्लेष्मा ग्रंथि स्खलनीय सहायक ग्रंथि है जो वाहिनी में खुलती हैं।
Accessory vein
अतिरिक्त शिरा
अनुदैर्घ्य शिरा की एक अतिरिक्त शाखा अथवा हाइमनोप्टेरा गण में अगले पंख के पक्षांत क्षेत्र की सबसे बाद की पश्चशिरा।
Accessory
सहायक, अतिरिक्त
गौण या अप्रधान रुप. से सहायता देने वाला (अंग); जैसे सहायक ग्रंथि।
Accommodation
समंजन - विभिन्न दूरियों पर स्थित वस्तुओं को साफ-साफ देखने के लिए आँखों में स्वतः होने वाला समायोजन जो मुख्यतः लेन्स की उत्तलता में परिवर्तन के फलस्वरुप होता है।