logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Active immunity
सक्रिय प्रतिरक्षा
किसी रोग के कारक या उसके उत्पादों के संपर्क में आने से संबंधित व्यष्टि में उत्पन्न प्रतिरोध ।

Active transport
सक्रिय गमन
अर्धपारगम्य झिल्ली के आर-पार अणुओं का आना-जाना जिसमें ऊर्जा की आवश्यकता होती है और जो वाहक प्रोटीन के माध्यम से सम्पन्न होता । इसमें अणु निम्न सांद्रता से उच्च सांद्रता की ओर जाते हैं ।

Adaptation
अनुकूलन
(विकास की दृष्टि से) जीव का वह लक्षण जिससे जीव के अपने परिवेश में जीवित रह पाने के अवसर बढ़ जाते हैं । पर्यावरण की अवस्था विशेषों की अनुक्रिया स्वरूप जीव समष्टि के परिवर्तन जो जीव का अपने परिवेश से अधिक तालमेल संभव करा देते हैं ।

Adaptive engzyme
सहेतुक एन्जाइम, अनुकूली एंजाइम
एंजाइम के क्रियाधार (substrate) या संबंधित पदार्थ की उपस्थिति के अनुक्रिया स्वरूप किसी जीव द्वारा उत्पन्न एंजाइम । इसे प्रेरित एंजाइम भी कहते हैं ।

Adaxial
अभ्यक्ष
मुख्य अक्ष के समीप की स्थिति ।

Adenine
एडेनीन
न्यूक्लिओसाइड, न्यूक्लिओटाइड और न्यूक्लिक अम्लों का एक प्यूरिन घटक ।

Adenosine
ऐडेनोसिन
ऐडेनोसिन मोनोफास्फेट के जल-अपघटन से उत्पन्न मोनोन्यूक्लियोसाइड जिसमें ऐडेनीन और डी-राइबोस होता है ।

Adenosine triphosphate
ऐडेनोसिन ट्राइफॉस्फेट
ऐडेनीन और डी-राइबोस के एक-एक अणु तथा फॉसफोरिक अम्ल के तीन अणुओं वाला एक यौगिक जो उपापचय (metabolism) के ऊर्जा रूपांतरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।

Adjuvant
ऐड्जुवैन्ट
ऐसे अविलेय पदार्थ जो प्रतिजनों (एंटीजनों) को ऊतकों में अधिक समय तक बने रहने में सहायता देते हैं और इस प्रकार प्रतिरक्षियों के उत्पादन को और अधिक उद्दीप्त करते हैं ।

Aerobic
वायुजीवी
वे जीव जो अपने जीवन के लिए ऑक्सीजन पर निर्भर होते हैं ।


logo