logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Caecum
अंधनाल
आंत का फूला हुआ वह कोष्ठ जो क्षुद्रांत्र(ileum) और वृहदंत्र (colon) के संधिस्थल का द्योतक है ।

Callose
कैलोस
मुख्य रूप से B-1, 3 सहलग्नी ग्लूकोसाइड का एक बहुशर्कराइड जो लैमिनोरिएलीज़ की चालनी-नलिकाओं (sieve tube) और तूर्य-तंतुओं (trumpet-hyphae) में पाया जाता है ।

Callus
कैलस, किण
कैम्बियम से उत्पन्न मृदूतक जो घाव होने की अनुक्रिया से बनता है । इसक उपयोग ऊतक संवर्धन में किया जाता है ।

Calorie
कैलोरी
ताप की इकाई, एक ग्राम पानी को 1ºC तक गरम करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा ।

Canning
डिब्बा बंदी
खाद्य पदार्थों का बंद डिब्बों में परिरक्षण (preservation) या संरक्षण ।

CAP (CRP)
सी.ए.पी. (सी.आर.पी.)
चक्रीय ए.एम.पी. द्वारा सक्रियित घनात्मक नियंत्रक प्रोटीन, जो आर.एन. ए. पोलीमरेज को ई.कोलाई के विशेष (अपचयी-संवेदी) ओपेरॉनों के अनुलेखन (ट्रांसक्रिप्शन) को प्रेरित करती है ।

Capsid
कैप्सिड
विषाणु का प्रोटीन आवरण ।

Capsomere
पेटीकांशक, कैप्सोमियर
ऐसा कोई प्रोटीन जो किसी विषाणु के न्यूक्लियों कैप्सिड का प्रोटीन भाग या कैप्सिड का घटक होता है ।

Capsule
संपुट, कैप्सूल
उच्च अणु भार वाले बहुलकों का समरूप स्तर जो कोशिका भित्ति की बाहरी सतह से जुड़ा रहता है ।

Carcinogen
कैन्सरजनक
प्राणियों में कैंसर उत्पन्न करने वाला कोई यौगिक ।


logo