logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Vaccine
वैक्सीन, टीका
क्षीणीकृत (attenuated) या मृत रोगाणु का निलम्बन ।

Vacuolated spine
धानीयुक्त शूल
बड़ी धनियों से युक्त या अंतर्वस्तु की कमी वाला शूल । उदाहरण एन्ट्रोफोस्पोरा इन्फ्रेगुएन्स के बीजाणुओं पर पाए जाते हैं ।

Vacuole
धानी, रसधानी
कोशिका अगंक जो झिल्ली से परिबद्ध होता है और जिसमें कुछ रस होता है ।

Vector
रोगवाहक, वेक्टर
रोगजनक सूक्ष्मजीवों का वाहक ।

Vein banding
शिरा पट्टाभता
विषाणुग्रस्त पत्तियों का रोगलक्षण जिसमें जिसमें शिरा के आस-पास के ऊतकों का रंग पटल ऊतकों की तुलना में गहरा हरा हो जाता है ।

Vein clearing
शिराप्रकटन
विषाणुग्रस्त पत्तियों का रोगलक्षण जिसमें शिरा के आस-पास के ऊतकों का रंग पटल ऊतकों की तुलना में हल्का हरा हो जाता है ।

Ventilation
संवातन
सापेक्ष आर्द्रता को एक समान रखने के लिए एकत्रण कक्षों में वायु वेग को नियंत्रित करना ।

Vertical resistance
ऊर्ध्वाधर प्रतिरोध
स्थायी प्रतिरोध जो अतिसंवेदनशील परपोषियों में पाया जाता है ।

Vesicle
पुटिका
सामान्यतया कवकों के संदर्भ में कवक तंतु का फुल्लन (फूलना) । बी.ए. - कवक मूलीय कवक में यह फुल्लन जड़ों के अंत में होता है ।

Viable
जीवनक्षम
विशेष परिस्थिति में जीवित रहने की क्षमता रखने वाला ।


logo