logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Bacillus
बैसिलस, दंडाणु
शलाका की आकृति का जीवाणु ।

Back mutation
प्रतीप उत्परिवर्तन
ऐसा उत्परिवर्तन जो उत्परिवर्ती को मूल अवस्था में ले आता है ।

Bacterial filter
जीवाणु-निस्यंदक
विशेष प्रकार का छन्ना (filter) जिससे जीवाणु कोशिकायें छन नहीं पाती ।

Bactericidal
जीवाणुनाशी
जीवाणुओं को नष्ट करने वाला ।

Bacteriemia
जीवाणु रक्तता
रुधिर में जीवाणुओं की उपस्थिति ।

Bacterin
बैक्टेरिन
कृत्रिम प्रतिरक्षीकरण (immunization) के लिये काम में लाये जाने वाले मृत अथवा अक्षम किए गए जीवाणुओं का निलम्बन ।

Bacteriochlorophyll
जीवाणुपर्णहरित
प्रकाश संश्लेषी बैक्टीरिया में a और b रूप में पाया जाने वाला एक टेट्राहाइड्रोपोर्फाइरीन पर्णहरित यौगिक ।

Bacteriocin
बैक्टीरियोसिन
जीवाणु पदार्थ जो निकट रूप से संबंधित जीवाणुओं को मार देते हैं या उनकी वृद्धि रोक देते हैं ।

Bacteriocinogenic factor
बैक्टीरियोसाइनोजेनिक कारक
बैक्टीरिओसिनों के निर्माण को निर्धारित करने वाले कुछ जीवाणुओं के प्लाज्मिड । ये बैक्टीरिओसिन प्रोटीन हैं जो जीवाणुओं को या उनके निकट संबंधित जातियों को मार देते हैं ।

Bacteriolysin
बैक्टीरियोलायसिन, जीवाणुलायी
जीवाणुओं का विघटन करने वाला पदार्थ ।


logo