logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Heamatochrome
हीमेटोक्रोम
हरे शैवाल के युग्मनजों में तथा दृक् बिंदु में उपस्थित कैरोटीन समान नारंगी या लाल तैलीय वर्णक ।

Hairpin
हेयरपिन
एकल लड़ में आसन्न (विलोमित) अनुक्रमों के बीच क्षारक युग्मन से बनने वाला द्वि-कुंडलिनी प्रदेश ।

Halophile
लवणरागी
वह सूक्ष्मजीव, जिसकी वृद्धि लवणों की अधिक सांद्रता (12 प्रतिशत से अधिक) से तेज होती है ।

Halplobiontic
अध्यगुणित
केवल एक ही पृथक् बहुकोशिकीय संरचना जो द्विगुणित या अगुणित दोनों ही प्रकार की हो सकती है ।

Haploid
अगुणित
गुणसूत्रों के पूर्ण समुच्चय वाला जीव ।

Haplont
अगुणितक
जीव जिसमें द्विगुणित अवस्था केवल युग्मनज के उत्पादन में होती है ।

Haplotype
अगुणित प्ररूप
कुछ गुणसूत्रों के सुस्पष्ट प्रदेशों में विकल्पियों का विशेष संयोजन जो वस्तुतः लघुरूपी जीन प्ररूप होता है । प्रारंभ में इस शब्द का प्रयोग विकलि्यों के संयोजनों का वर्णन करने के लिए किया गया किंतु अब यह आर.एफ.एल.पी.एस. (RFLPS) के विशेष संयोजनों का वर्णन करने के लिए प्रयुक्त होता है ।

Hapten
हेप्टीन
एक छोटा अणु जो प्रोटीन के साथ संयुग्मित किए जाने पर प्रतिजन (एन्टीजन) के रूप में कार्य करता है ।

Haptonema
स्थापनसूत्र
सूत्र जैसा कोशिकांग जो कुंडलित-अकुंडलित हो सकता है । यह कुछ हेप्टोफाइसी के सदस्यों के जकड़ने का कार्य कर सकता है, इस पर छोटे-छोटे रोम होते हैं और शल्कों द्वारा ढ़के रहते हैं ।

Head full requirement
पूर्ण सिर अपेक्षा
संक्रमणशील हो सकने के लिए लैम्डा जीवाणु भक्षी के सिर में ऐसा डी.एन.ए. अग्र का होना अपेक्षित है जोकि 36.8kb युग्म और 51.5kb युग्म लम्बा हो ।


logo