logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Maculopapular skin rash
चिह्नित पिटिकीय त्वचा
फूले हुए धब्बेदार विरूपण ।

Macroandrous
मैक्रोएन्ड्रस
ईडोगोनियम जातियां बौने नर तंतुओं को उत्पन्न न करके पुंधानी से युक्त तंतुओं को उत्पन्न करती हैं जो अंडजननी को उत्पन्न करने वालों के समान रूपाकार के होते हैं ।

Macrophage
बृहत्भक्षकाणु
शरीर के अनेक ऊतकों में पाया जाने वाला बड़े आकार का एककेंद्रकी भक्षकाणु ।

Malt
माल्ट
जौ, जई, गेहूं आदि धान्य को नमी के द्वारा कृत्रिम रूप से अंकुरित करके धीरे-धीरे सुखाने के बाद बना पदार्थ ।

Malt liquor
माल्ट लिकर
वह लिकर, जिसमें ऐल्कोहॉल की मात्रा बीयर से ज्यादा हो और जो माल्ट से बना हो ।

Malting
माल्टन
जौ आदि को माल्ट में बदलने की प्रक्रिया ।

Mannan
मैनैन
लाल और हरे शैवाल की भित्ति में उपस्थित पोलीसेकेराइड जो जलापघटन के बाद मेनोज़ बनाता है ।

Mannitol
मैनिटाल
शर्करा - ऐल्कोहॉल, मैनोस या फ्रक्टोस के अपचयन (reduction) से बना उत्पाद ।

Mantle
प्रावार
बीजाणु के ऊपर कवक-तंतु स्तर ।

Marker(genetic )
चिहनक (आनुवंशिक)
ज्ञात स्थिति तथा प्रभाव वाले जीन, जो अन्य अल्प प्रभावी जीनों के वितरण को निर्धारित करता है ।


logo