logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Gametangium
युग्मकधानी
युग्मक उत्पन्न करने वाली संरचना ।

Gamete
युग्मक
एक लिंग कोशिका जो दूसरी लिंग कोशिका से मिलकर युग्मनज (zygote) बना सकती है ।

Gametophyte
युग्मकोद्भिद
युग्मक उत्पन्न करने वाला प्रायः अगुणित पौधा ।

Gamma globulin
गामा ग्लोबुलिन
सीरम-ग्लोबुलिन का एक प्रभाज, जिसमें प्रतिपिंड अधिक संख्या में होते हैं ।

Gamone
गैमोन, युग्मोन
एक रसायन जिससे एक युग्मक दूसरे की ओर आकर्षित होता है ।

Gamont
गैमॉन्ट
अलैंगिकतः जनन करने वाले स्पोरोजोआ में उत्पन्न युग्मक ।

Gap
अंतराल
द्विक (duplex) (DNA) की एक लड़ में एक या अधिक न्यूक्लीओटाइडों का न होना ।

Gas chromatograph
गैस वर्ण लेख
वह यंत्र जिसके द्वारा चयनात्मक अधिशोषण के माध्यम से गैसीय मिश्रण में विभिनन वाष्पशील रासायनिक यौगिकों का पृथक्करण तथा पहचान की जाती है ।

Gastroenteritis
जठरांत्र शोथ
आमाशय तथा छोटी आंतों की श्लेष्मा झिल्ली का शोथ ।

Gas-vacuole
गैस-धानी
गैस से भरी धानी जो कुछ प्वलकीय (planktonic) नील- हरित शैवाल के कोशिका द्रव्य में उठ जाती है।


logo