logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Zoosporangium
चलबीजाणुधानी
वह बीजाणुधानी जिसमें कशाभिकायुक्त नग्न चलबीजाणु रहते हैं ।

Zygospore
युग्माणु
एक मोटी भित्ति का शितिल भित्ति का शिथिल बीजाणु जो लैंगिक कोशिकाओं के संलयन से बनता है । उदा. जाइगोमाइसिटीज के कवक ।

Zygote
युग्मज
शुक्राणु तथा अंडाणु के संलयन से बनने वाली द्विगुणित कोशिका ।


logo