logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Faciliated diffusion
सुकृत विसरण
वाहक की मध्यस्थता वाली अभिगम क्रियाविधि जिसको विसरण-प्रवणता समपन्न करती है ।

Facultative anaerobe
वैकल्पिक अवायुजीवी
जीवाणु जो ऑक्सीजन की उपस्थिति या अनुपस्थिति दोनों ही दशाओं में वृद्धि कर सकता है ।

Facultative heterotroph
वैकल्पिक परपोषित
एक स्वपोषित जो आवश्यकता पड़ने पर परपोषित की तरह कार्य कर सकता है ।

False branching
आभासी शाखन
नील हरित शैवाल में जब त्वचारोम (trichome) अपने आच्छद (sheath) से टूटकर एक शाखा बनाता है तो उसका एक भाग पुराने आच्छर में रह जाता है और दूसरा भाग बाहर की ओर निकला रहता है ।

Fastidious organism
फेस्टीडियस जीव
ऐसा जीव जिसे सामान्य संवर्ध माध्यम पर अलग करने या संवर्धित करने में कठिनाई होती है क्योंकि इसे विशिष्ट पोषक कारकों की आवश्यकता होती है ।

Fauna
प्राणिजात, प्राणिता
क्षेत्र या पर्यावरण विशेष में प्राणियों का समूह, जो उसकी विशेषता ।

Fermentation
किण्वन
ऊर्जा उपलब्ध कराने वाली अवायवीय क्रिया । इसमें क्रियाधार के उत्पाद अंत्य इलैक्ट्रान ग्राही के रूप में काम करते हैं । ये उत्पाद क्रियाधार की अपेक्षा न तो अधिक ऑक्सीकृत होते हैं न अपचित । जैसे कि ऐल्कोहॉलीय पेय बनाने में अवायवीय दशा में यीस्ट द्वारा शर्करा का कार्बन आक्साइड और ईथेनोल में परिवर्तन ।

F-factor
एफ-कारक
जीवाण्वीय लिंग या अबंध्यता सम्पन्न प्लास्मिड ।

Fibrinolysin
फाइब्रिनोलाइसिन
रुधिर संलायी स्ट्रेप्टोकोकसों द्वारा उत्पन्न पदार्थ जो आतनचित रुधिर प्लाज्मा या फाइब्रिन के थक्कों को द्रवित कर सकता है । इसको स्ट्रेप्टोकाइनेस भी कहते हैं ।

Filament
तंतु
कोशिकाओं की एक रैखिक पंक्ति जो सामान्यतः जीव-द्रव्य तंतुओं (plasmodesmata) वाले धागे के रूप में अपनी भित्तियों पर जुड़ी रहती है ।


logo