logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Early development
प्रारंभिक परिवर्धन
डी.एन.ए. अनुकृति के आरंभ होने से पहले फाज संक्रमण की अवधि ।

Ebola virus
एबोला विषाणु, एबोला वाइरस
कृमि रूपी वह सूत्र विषाणु, जो मध्य अफ्रीका के वर्षा वनों में मिलता है । ये वन एच.आई.वी.विषाणु के शरण स्थल भी हैं । यह विषाणु रक्तस्रावी ज्वर पैदा करता है और इससे मर्त्यता की दर 50 से 90 प्रतिशत तक हो सकती है ।

Echinulate surface
लघुकंटकी सतह
महीन नुकीले शूलों से युक्त सतह ।

Echovirus
इकोवाइरस, अंकोमा विषाणु
पाइकोर्नाविरिडी कुल के आंत्र विषाणुओं का एक समूह । अंकोमा शब्द आंत्र कोशिका मानव रोग विषाणु का प्रथमाक्षरी नाम है ।

Eclipse
तिरोभाव
जीवाणुभोजी (बैक्टीरियोफाज) के संक्रमण के बाद का वह समय अंतराल जब परपोषी में पूर्ण विरियन उपस्थित नहीं होते ।

Ecosystem
पारितंत्र, पारिस्थितिक तंत्र
किसी भौतिकतः सुनिश्चित प्रावस्था में जीवों का संकुल समुदाय ।

Ecotype
पारिप्ररूप, पारिस्थितिक प्ररूप
जीव जिसने अपने पर्यावरण के प्रति अनुक्रिया के रूप में आकार संबंधी ऐसे गुण विकसित कर लिये हैं जो इसके जननद्रव्य (germplasm) में शामिल हो चुके हों ।

Ectoparasite
बाह्यपरजीवी
वह परजीवी जो परपोषी पर बाहर पाया जाता है ।

Ectosymbiosis
बाह्य सहजीवन, बाह्य सहजीविता
वह सहजीविता जिसमें एक जीव दूसरे जीव पर बाहर से पनपता हो ।

Ectotrophic
बाह्यपोषक, बहिर्पोषक
कवकमूल (mycorrhiza) के संबंध में जिसमें कवकजाल जड़ पर बाह्य आच्छादन बनाता है ।


logo