logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Lactose
लैक्टोस (दुग्धशर्करा)
डाइसेक्राइड कार्बोहाइड्रेट, जो जल अपघटन द्वारा ग्लूकोस और गैलेक्टोस में टूट जाता है । दूध में पाए जाने के कारण इसे दुग्ध शर्करा कहते हैं ।

Lagging strand
पश्चगामी लड़, पश्चवर्ती लड़
कुल मिलाकर 3' - 5' दिशा में बढ़ने वाल DNA लड़ । यह ऐसे छोटे-छोटे खंडों (5-3) में रुक-रुक कर संश्लेषित होती है जो बाद में सहसंयोजक रूप में जुड़ जाते हैं ।

Lagooning
अनूपन
अपशिष्ट जल को उथले तालाबों में एकत्रित करना ।

Lag phase
पश्चता प्रावस्था
वृद्धि की वह प्रावस्था जिसके दौरान जीवाणु नये माध्यम से अनुकूलित हो जाता है ।

Lamella
पटलिका
पतली प्रकाशसंश्लेषी कला ।

Laminar airflow
स्तरीय वायु प्रवाह
ऐसा वायु प्रवाह जिसमें धाराएं आपस में नहीं मिलती हैं, अपितु समांतर दिशा में प्रवाहित होती है ।

Laminarin
लेमिनेरिन
भूरे शैवाल में पाये जाने वाला ग्लूकोज़ और मेनिटोल का एक बहुलक ।

Lancefield's group
लेन्सफील्ड वर्ग
स्ट्रेप्टोकोकस जीवाणुओं क समूह । इन समूहों का वर्गीकरण कोशिका-भित्ति में उपस्थित पॉलीसैकैराइड की उपस्थिति तथा सीरम तकनीक के आधार पर किया जाता है ।

Latent
गुप्त
जो दिखाई न दे । उदा. ऐसा रोगवाहक जो गुप्त संक्रमण के बाद भी लक्षण नहीं दिखाता ।

Late period (of phage development )
(विभोजी परिवर्धन का) पश्चकाल
DNA प्रतिकृति शुरू होने के बाद वाला संक्रमण ।


logo