logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Rabies
रेबीज
मनुष्य तथा अन्य प्रणियों में विषाणु द्वारा उत्पन्न तीव्र रोग । मनुष्य में यह रोग संक्रमित प्राणियों के काटने से फैलता है ।

Race
प्रजाति
एक जाति में विशेष कराणों से उत्पन्न उपजातियां ।

Raphe
रैफ़ी
कुछ डायटमों की भित्ति में विद्यमान लम्बायमान विदर ।

Rapid lysis (r) mutant
द्रुतलयी उत्परिवर्ति
ऐसा लयनकारी T-4 जीवाणु विभोजी का उत्परिवर्ती, जो कुछ परपोषियों में लयन का प्रदर्शन नहीं करता । ऐसे उत्परिवर्ती पैने कोर वाली बड़ी पट्टियां बनाते हैं ।

R-determinants
आर-निर्धारक
आर प्लास्मिडों में औषध प्रतिरोध का कूटलेखन करने वाले जीन ।

RDE (receptor destroying enzyme)
आर.डी.ई. (ग्राही नाशक एंज़ाइम)
वह एंज़ाइम जो उस विशिष्ट ग्राही को नष्ट कर देती है जिससे विषाणु सुग्राह्य कोशिको से जुड़ सकता है ।

Reading frame
रीडिंग फ्रेम
तीन संभावित विधियों में से एक विधि, जिससे त्रयी श्रृंखला युक्त न्यूक्लियोटाइड अनुक्रम की पहचान की जाती है ।

Reagin
रिएजिन
कार्डियोलाइपन विरोधी प्रतिरक्षी जैसे कि सुजाकग्रस्त रोगी में पाए जाते हैं तथा इन्हें काशरमैन प्रतिरक्षी भी कहते हैं । इस शब्द का प्रयोग कभी-कभी IgE प्रतिरक्षी के लिए भी होता है जो तात्कालिक अतिसंवदेनशीलता से संबंधित है ।

Reassociation of DNA
डी.एन.ए. का पुनःसाहचर्य
आनुवंशिकी में जीन का सांकेतिक नाम । यह जीवाणु के समजात पुनर्योजन से संबद्ध प्रोटीन के कूट (कोड) का काम करता है ।

Rec A gene
रेक ए जीन, आर.ई.सी.ए.
आनुवंशिकी में जीन का सांकेतिक नाम । यह जीवाणु के समजात पुनर्योजन से संबद्ध प्रोटीन के कूट (कोड) का काम करता है ।


logo