logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

O antigen
ओ ' प्रतिजन
कायिक प्रतिजन अथवा कशाभ के बजाय कोशिका काय से संबंधित प्रतिजन । ' O ' का अभिप्राय आहेने हॉच (जर्मन) से है जिसका अर्थ होता है ' सांस' ।

Objective
अभिदृश्यक
लेंसों का वह समुच्चय, जो सूक्ष्मदर्शी में देखे जाने वाली वस्तु के निकटतम होता है ।

Obligate
अविकल्पी
सीमित पर्यावरणीय परिस्थितियों में ही जीवित रह सकने वाले जीव ।

Obligate pathogen
अविकल्पी रोगाणु
ऐसा रोगकारक जो पूर्णतः एक विशिष्ट परपोषी पर ही आश्रित रहता है ।

Occluded
अधिविष्ट
बंद या अवरूद्ध; इसका अभिप्राय बीजाणु के ऐसे द्वार से है जो बीजाणु भित्तियों के कारण अवरूद्ध हो जाता है ।

Ocular micrometer
नेत्र सूक्ष्ममापी
एक सूक्ष्मदर्शी की नेत्रिका में लगायी जाने वाली कांच की वह चक्रिका जिसकी समान दूरी पर खिंची रेखाओं से किसी जीव के आकार का मापन करते हैं ।

Oidium
ऑयडियम
एककोशिकीय बीजाणु जो तंतु कोशिकाओं के टूटकर अलग होने से बनता है ।

Okazaki fragments
ओकाज़ाकी खंड
छोटे टुकड़ों में प्रतिकृत डी.एन.ए. के तंतु गुच्छ ।

Oligodynamic action
अल्पगतिक क्रिया
कुछ धातुओं की अल्प मात्राओं का जीवाणुओं पर पड़ने वाला घातक प्रभाव ।

Oligotrophic
अल्पपोषी
ऐसा पानी जिसमें पोषक तत्व कम होते हैं और परिणामतः शैवालों की संख्या कम होती है ।


logo