logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Idli
इडली
चावल व उड़द का किण्वित भोज्य पदार्थ । यह गोल व चपटा होता है तथा इसे भाप से पकाया जाता है ।

Idling reaction
अलस-अभिक्रिया
A स्थल में अनावेशित tRNA की उपस्थिति में राइबोसोम द्वारा pppGpp और ppGpp की उत्पत्ति ।

IDU (idoxuridine)
आई.डी.यू. (आवडोक्सूरिडिन)
5 आयडो - 2 डीऑक्सी यूरीडिन, एक विषाणु प्रतिरोधी औषधि । इसे मुख द्वारा न देकर ऊपर से लगाया जाता है । इसका उपयोग हर्पीज के उपचार में किया जाता है ।

Immune serum
प्रतिरक्षी सीरम
वह रक्त सीरम, जिसमें एक या अधिक विशिष्ट प्रतिपिण्ड होते हैं । यह जीव को प्रतिरक्षा प्रदान करता है ।

Immunity
प्रतिरक्षा
वियोजियों के संदर्भ में प्राग्विभोजी द्वारा कोशिका में उसी प्ररूप के दूसरे विभोजी के संक्रमण को रोकने की क्षमता । यह प्राग्विभोजी संजीन द्वारा विभोजी दमनक के संश्लेषण का परिणाम है । ट्रान्सपोसोनों के एक ही डी.एन.ए. अणु में उसी प्ररूप के दूसरे ट्रान्सपोसोनों के अंतरण को रोकने की क्षमता । अथवा किसी संक्रमण कारक के प्रति व्यष्टि अथवा समष्टि की बढ़ती

Immunization
प्रतिरक्षीकरण, प्रतिरक्षण
वह प्रक्रम जिसके द्वारा परपोषी में रोग विशेष के प्रतिरोध की क्षमता उत्पन्न होती है ।

Immuno electrophoresis
प्रतिरक्षा वैद्युतकण-संचलन, इम्यूनो इलैक्ट्रोफोरेसिस
विभिन्न प्रतिजनों अथवा प्रतिपिंडों को पहचानने की वह विधि, जिसमें रोधक्षम विसरण और वैद्युतकण संचलन का उपयोग किया जाता हो ।

Immunogencity
प्रतिरक्षीजनकता
प्रतिजनों द्वारा विशिष्ट प्रतिपिण्डों के निर्माण को उद्दीपित करने की क्षमता ।

Immunology
प्रतिरक्षाविज्ञान
शरीर में किसी बाहरी पदार्थ या एंटीजन को प्रविष्ट कराकर प्राणी पर होने वाली प्रतिक्रिया का अध्ययन; अथवा सूक्ष्मजैविकी की वह शाखा जिसमें किसी जीव के शरीर में बाहरी पदार्थ प्रविष्ट कराने से होने वाली प्रतिक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ।

Immunoglobulins (lg)
इमुनोग्लोबुलीन (आई.जी.)
प्रतिजनों का एक प्रकार ।


logo