logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Tandem respeats
अनुबद्ध पुनरावर्त, अनुक्रमिक पुनरावर्त
श्रेणी में उसी अनुक्रम की बहु प्रतियां ।

TATA box (Hogness box)
टाटा बाक्स (हॉगनेस बॉक्स)
सुकेन्द्रकियों के अधिकांश प्रोटीन कोडन जीनों तथा कई विषाणु जीनों के उन्नयन प्रक्षेत्र (प्रोमोटर रीजन) में पाया जाने वाला न्यूक्लीओटाइडों का अनुक्रम (टी ए टी ए) विशेष । टाटा खण्ड में सामान्यतः लगभग 25-30 बेस-युग्म (bp) आर.एन.ए. संश्लेषण के प्रारंभन विंदु से प्रति प्रवाह स्थल पर (अप स्ट्रीम) होते हैं जहाँ आर.एन.ए. पॉलिमेरेस II जुड़ता

Tempeh
टेम्पेह
मूलतः एन्डोनेशिया का सोयाबीन खाद्य जो राइजोपस जातियों के कवकतंतुओं द्वारा सोयाबीन को किण्वित करके केक के रूप में बनाया जाता है ।

Temperate phage
संयत विभोजी
एक जीवाणुभीजी जो प्रग्विभोजी (prophage) के रूप में परपोषी कोशिका के डी.एन.ए. में समाकलित हो जाता है । अथवा परपोषी कोशिकाद्रव्य में प्रतिकृति बना सकता है जिसकी वजह से कोशिकालयन होता है ।

Terminal redundancy
अंतस्थ अतिरिक्तता
विभोजी संजीन के दोनों सिरों पर उसी अनुक्रम का पुनरावर्तन ।

Termination codon
समापन कोडॉन
आर.एन.ए. अणुओं का ट्राइन्यूक्लियोटाइड अनुक्रम जो प्रोटीन संश्लेषण को समाप्त कर देता है । ये तीन प्रकार के होते हैं : UAA(oehre), UAG(amber) और UGA(opal) इसे नॉनसेन्स कोडॉन भी कहा जाता है ।

Terminator
समापक
अनुलेख के सिरे पर निरूपित डी.एन.ए. का एक अनुक्रम जो आर.एन.ए. पोलीमरेस को अनुलेखन समाप्त करने के लिए प्रेरित करता है ।

Terrtiary structure
तृतीयक संरचना
प्रोटीन से संबंधित एक संरचना जो अपनी पॉलिपेप्टाइड श्रृंखला के स्थान क्रम में संगठन का निरूपण करती हैं ।

Thallus
थैलस
जड़, तना और पत्तियों की कमी वाला साधारण अविभेदी पादप शरीर ।

Thermodurie
ताप सह
वे जीव जो 70 से 80 सें. पर भी 15 मिनट तक जीवित रह सकते हैं तथा पास्तेरीकरण के बाद भी जीवित रहते हैं ।


logo