logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

NAD
एन.ए.डी. (निकोटिनेमाइड एडेनिन डाइन्यूक्लिओटाइड)
उपचयन-अपचयन से संबंधित एन्ज़ाइमी तंत्र का सहएन्ज़ाइम, जो उपचयन-अपचयन अभिक्रिया में भाग लेता है ।

Naked virion
प्रविषाणु
आवरण रहित पूर्ण परिपक्व विषाणु कण ।

Nannandrous
पुंचामनीय
ओयेडोगोनी की जातियाँ जिनमें बौने लैंगिक द्विरूपता वाले पादप होते हैं ।

Nannoplankton
परासूक्ष्मप्लवक
5 से 60 माइक्रोन आयाम वाले प्लवक ।

Nanometer
नैनीमीटर
सूक्ष्मजीवियों के मापन की इकाई, एक नैनोमीटर 0.001 माइक्रोमीटर या 10 ⁻⁹ मीटर के बराबर होता है । इसे पहले मिलिमाइक्रान कहा जाता था ।

Natto
नेट्टो
सोयाबीन का बना जापानी भोज्य पदार्थ । इसे सोयाबीन को भिगोने के बाद उबालकर धान के पुआल में लपेटकर 40º सें. पर 1-2 दिन तक कण्वित करके तैयार किया जाता है बेसिलस सर्बटिलस के प्रभेद नाटो के द्वारा किण्वित होने के कारण इसका यह नाम पड़ा ।

Natural active immunity
प्राकृतिक सक्रिय प्रतिरक्षण
रोग निवृत्ति के बाद होने वाली प्रतिक्षा ।

Natural passive immunity
प्राकृतिक निष्क्रय प्रतिरक्षा
नवजात शिशु में प्रतिरक्षा जो माता के गर्भ में प्रतिजनों द्वारा संपादित किए जाने के परिणामस्वरूप होती है ।

Natural substituion
प्राकृतिक विस्थापन
अमीनों अम्लों के वे परिवर्तन जो क्रियाशीलता को प्रभावित नहीं करते हैं ।

Necrosis
ऊतकक्षय, परिगलन
कोशिकाओं तथा ऊतकों का नष्ट हो जाना ।


logo