logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Palmelloid
श्लेष्मस्थताभ, पैल्मेलाभ
एकल अचल-कोशिकाओं का ऐसा समूह जो आकृति विहीन श्लेष्मी पदार्थ के रूप में मिलता है ।

Pandemic
सर्वव्यापी
ऐसा संक्रामक रोग जो सभी जगह फैल सकता है ।

Pantonematic flagellum
पेन्टोनिमेटिक कशाभ, सर्वसूत्री कशाभ ।
रोम के समान उपांग वाला कशाभ ।

Papilla (ae)
पिप्पल, अंकुरक, पेपिला
सतह से निकला हुआ एक चूचक जैसा प्रक्षेप ।

Paraphysis
सहसूत्र
जनन संरचनाओं के क्षेत्र में उगने वाले बंध्य रोग ।

Parasexualism
परलैंगिकता
विषमकेंद्रकीय कवक तंतुओं में केंद्रक-संलयन ।

Parasite
परजीवी
वह जीव जो दूसरे जीव से पोषण व आश्रय लेता है ।

Paratype
अपरप्ररूप (पेराटाइप)
नामप्ररूप अथवा मूलप्ररूप (होलो) और संप्ररूप (आइसोटाइप) के अतिरिक्त एक प्रतिदर्श जिसका उल्लेख टैक्सॉन के मूल प्रकाशन में होता है ।

Parenteral
आंत्रेतर
अवत्वकीय, अंतःपेशीय, अंतः शिरीय अर्थात् जो आंतों से संबंधित नहीं होती हैं ।

Parthenospore
अनिषेक बीजाणु
एकल अनिषेचित युग्मक से बना मोटी भित्ति वाला बीजाणु ।


logo