logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Kahn test
काह्न परीक्षण
सिफलिस रोग के निदान के लिए किया जाने वाला मानक परीक्षण । यह परीक्षण सक्रिय रक्त सीरम में तनुकृत प्रतिजन मिलाकर किया जाता है । इसका सर्वप्रथम प्रयोग काह्न द्वारा किया गया था ।

K-antigen
के-प्रतिजन

Kaposis sarocma
कापोसी सार्कोमा
द्रुत गति से फैलने वाला त्वचा का कैन्सर जिसके लक्षण हैं त्वचा पर बैंगनी रंग के धब्बे और उभार । इस कैंसर की बारंबारता एड्स के रोगियों में बहुत अधिक होती है ।

Karyogamy
केंद्रक संलयन
युग्मकों के केंद्रकों का पूरी तरह से आपस में मिल जाना, जैसा कि निषेचन में होता है । अथवा केंद्रकों का संलयन ।

Karyotype
केंद्रक प्ररूप, गुणसूत्रप्ररूप
कोशिका विभाजन की मध्यावस्था में गुणसूत्रों की संख्या, आकार तथा आकृति के संदर्भ में किसी (यूकेरियोटिक) कोशिका की गुणसूत्रीय संरचना ।

Kelp
केल्प
बृहत् भूरे समुद्री शैवालों (seaweed) का सामान्य नाम ।

Kinetic complexity
गतिक जटिलता
डी.एन.ए. पुनः साहचर्य की बलगतिकी द्वारा मापित डी.एन.ए. घटक की जटिलता ।

Kline test
क्लाइन परीक्षण
सिफलिस रोग के निदान के लिए सूक्ष्मदर्शी की सहायता से किया जाने वाला मानक ऊर्णन परीक्षण ।

Koch's postulates
कॉख अभिगृहीत
संक्रमण कारक और रोग के बीच के कार्यकारी संबंध को दर्शान वाला प्रायोगात्मक उपगमन ।

Koji
कोज़ी
भाप से पकाए गए धान्यों अथवा सोयाबीन पर फफूंदी (प्रायः एसपरजिलस ओरिज़ी) उगाकर बनाया गया भोज्य पदार्थ । यह फफूंदी प्रोटिएस, एमिलेस, पेक्टनेस, ग्लूटामिनेस आदि एंज़ाइम उत्पन्न करती है और इससे सोया सॉस, मिसो आदि तैयार किए जाते हैं ।


logo