logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Quantum
क्वान्टम
पदार्थ द्वारा अवशोषित या उत्सर्जित ऊर्जा का माप ।

Quarternary structure
चतुष्क संरचना
प्रोटीन का बहुखंडीय संघटन

Quellung reaction
क्वेलंग अभिक्रिया
जीवाणु संपुट की दृश्यता में वृद्धि जो संपुटीय एन्टीजन और विशिष्ट प्रतिसंपुटीय सीरम की अभिक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न होती है ।

Quick stop
द्रुत रोधन, द्रुत विराम
निश्चित तापमान पर डी.एन.ए. उत्परिवर्ती की प्रतिकृति बनना तुरंत बन्द होना, जैसे एशरिकिआ कोलाई का 42º सें. पर ।

Quiescence
निश्चेष्टता
रोगजनक का प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण अथवा पर्यावरणीय प्रतिकूलता के कारण निश्चेष्ट रहना । इससे उसकी संक्रमण क्षमता शिथिल हो जाती है ।


logo