logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Dane particle
डेन कण
हैपेटाइटिस के रोगी के सीरम में पाए जाने वाले विषाणु जैसे कण । ये कण एक न्यूक्लिओकैप्सिड (28nm) के बने होते हैं जिनके चारों ओर एक आवरण (40nm) होता है ।

Dark field microscopy
अदीप्त क्षेत्र सूक्ष्मदर्शन
सूक्ष्मदर्शी परीक्षा का एक प्रकार, जिसमें सूक्ष्मदर्शी क्षेत्र प्रकाशित नहीं होता । जीव जैसी वस्तुएं सुस्पष्ट दिखाई देती हैं ।

Daughter colony
संतति निवह
पैतृक कॉलोनी की जनन कोशिका से उत्पन्न कॉलोनी ।

Deaminase
डीएमिनेस
वह एन्जाइम जो किसी अणु के एक अमीनों समूह को अलग करता है तथा इसके फलस्वरूप अमोनिया मुक्त होती हैं ।

Deamination
विएमनीकरण
वह प्रक्रिया जिसमें अमीनों समूह का निष्कासन विशेषकर एक अमीनो अम्ल से होता है ।

Decapsidation
विकैप्सिडीकरण
वह प्रक्रिया जिसमें परपोषी कोशिका के भीतर विषाणु के पहुँच जाने पर विषाणु का न्यूक्लीक अम्ल अपने कैप्सिड से मुक्त हो जाता है । इसे अनावरण भी कहते हैं ।

Decarboxylase
डीकार्बोक्सिलेस
वह एन्जाइम जो अणु के कार्बोक्सिल समूह से कार्बन-डाईऑक्साइड का विमोचन करता है ।

Decarboxylation
डीकार्बोक्सिलीकरण
एक कार्बोक्सिल समूह (COOH) के निष्कासन का प्रक्रम ।

Decimal reduction time
दशमलव अपचयन समय
विशेष तापमान पर समय की वह अवधि जो जीवनक्षम सूक्ष्मजीवों की संख्या को 90 प्रतिशत से कम करने के लिये पर्याप्त है ।

Defined host
निश्चित परपोषी
ऐसा परपोषी जिसके रोगजनक को दूसरे परपोषी में अथवा दूसरे परपोषी के रोगजनक को उसमें स्थानांतरित नहीं किया जा सके ।


logo