logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Microbiology (English-Hindi)

Wall group
भित्ति समूह
चिपकी हुई भित्तियों का समूह जो बीजाणु के टूटने पर अलग-अलग नहीं होता ।

Wall type
भित्ति प्रकार
अनेक प्रकार की झिल्लियों में से एक जो बीजाणु की संयुक्त भित्ति का निर्माण करती है ।

Whisky
ह्विस्की
जौ, मक्का, गैहूँ, आलू, राई आदि से तैयार तेज मदिरा ।

Widal test
विडाल परीक्षण
टायफाइड ज्वर के निदान के लिए प्रयुकत विशिष्ट समूहन (agglutination) परीक्षण ।

Wild type
वन्य प्ररूप
प्रकृति में पाये जाने वाले सूक्ष्म जीव ।

Wort
शीरा
सूक्ष्मजीवों के संवर्धन के लिए उपयोग में लाया जाने वाला माल्ट-सत्व ।


logo